Advertisement

हाई रिटर्न के नाम पर ठगों ने नवी मुंबई की महिला को लगाया चूना, 3 करोड़ लेकर खरीद ली संपत्ति

नवी मुंबई में 42 साल की एक महिला और अन्य लोगों को अलग-अलग निवेश योजनाओं में हाई रिटर्न का वादा करने के बाद 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है. आरोपियों ने महिला को हाई रिटर्न का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए और उन पैसों से अपने लिए संपत्ति खरीद ली.

aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में निवेश के नाम पर तीन करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नवी मुंबई में 42 साल की एक महिला और अन्य लोगों को अलग-अलग निवेश योजनाओं में हाई रिटर्न का वादा करने के बाद 2.97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है.

Advertisement

सानपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पिछले तीन सालों में महिला और अन्य पीड़ितों के धन को शेयरों में निवेश किया और चल और अचल संपत्ति भी बना ली. उन्होंने कहा, लेकिन आरोपी पीड़ितों को कोई लाभ दिलाने या निवेशित धन वापस करने में विफल रहे.

नवी मुंबई टाउनशिप के सीवुड्स इलाके की रहने वाली महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर, पुलिस ने आईपीसी की धारा प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) एक्ट, अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम्स बैनिंग एक्ट और महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स (इन) के प्रावधानों के तहत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी

इससे पहले महाराष्ट्र के ही पिंपरी चिंचवड़ में क्राइम ब्रांच यूनिट ने ठगों के ऐसे गिरोह को पकड़ा था जो ऑनलाइन टास्क देकर लोगों को लगभग 200 करोड़ रुपये का चूना लगा चुके थे.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश से करीब 14 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी, ये गिरोह ऑनलाइन रिव्यू रेटिंग जैसे अलग-अलग टास्क देकर लोगों को ठग रहा था.  गिरोह ने विभिन्न बैंकों में 95 खाते खोले थे और पुलिस अब तक गिरोह द्वारा अंजाम दिए गए 17 ठगी के मामलों को सुलझा लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement