Advertisement

ठाणे: कैटरिंग सर्विस में काम करने वाले 17 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 17 वर्षीय राहुल गवांदा की करंट लगने से मौत हो गई. वह कैटरिंग सर्विस में काम करता था और कल्याण में काम के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा लापरवाही की भी पड़ताल कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 17 वर्षीय एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को कल्याण शहर में हुई. मृतक की पहचान राहुल गवांदा के रूप में हुई है, जो एक कैटरिंग सेवा में काम करता था. पुलिस अधिकारी के अनुसार, राहुल अपने कार्यस्थल पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ठाणे में 16 साल की लड़की से शादी, फिर रेप कर प्रेग्नेंट किया, 5 लोगों पर केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि मृतक के अंगूठे और हथेलियों का रंग काला पड़ चुका था, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि उसकी मौत बिजली के करंट से हुई है. हालांकि, यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच जारी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.

राहुल गवांदा की इस दुखद मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के उचित इंतजाम थे या नहीं और क्या किसी की लापरवाही इस हादसे के लिए जिम्मेदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement