Advertisement

मुंबई: लोनावला घूमने आए एक सैलानी की मौत, 2 बाल-बाल बचे

बारिश के मौसम में लोग दूर-दूर से लोनावला-खंडाला मौज-मस्ती के लिए आते है. इसी बीच मुंबई से लोनावला में पिकनिक के लिए पहुंचे एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
समीर एस शेख
  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • भारी बारिश में इंजॉय करने आते हैं युवक
  • पहला हादसा मावल इलाके के इंदौरी कुंडमाला में
  • दूसरा हादसा लोनावला के विसापुर किले में

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देश के मशहूर पर्यटन स्थल लोनावला-खंडाला में बारिश का मजा लेने आए सैलानियों के साथ अलग-अलग हादसे होने की खबर सामने आई. इस दौरान दो  सैलानियों को बचा लिया गया और एक पर्यटक की पानी में डूब कर मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि लोनावाला खंडाला और मावल इलाकों में बारिश से कई सारे गांव और सड़कें लबालब हैं. इसके बावजूद बेखौफ होकर बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से सैलानी यहां मौज-मस्ती करने आ रहे हैं.

Advertisement

पहला हादसा मावल इलाके के इंदौरी कुंडमाला से सामने आया. एक बांध पर पानी में मस्ती करते हुए 22 वर्षीय रोहन किशन सोनटक्के का पैर फिसला और वह पानी के तेज बहाव में बहता चला गया. गनीमत रही कि उस जगह तैनात रेस्क्यू टीम ने समय रहते रोहन की जान बचा ली. रोहन सोलापुर जिले का रहने वाला था और अपने एक मित्र के साथ घूमने आया था.

दूसरा हादसा लोनावला के विसापुर किले के करीब एक झरने से सामने आया. पुणे का 21 वर्षीय यश मेहता अपने दोस्तों के साथ बारिश का लुत्फ उठाने आया था, लेकिन उसका पैर फिसल गया. स्थानीय रेस्क्यू टीम की मदद से 80 फीट गहरे खाई में गिरने से पहले ही उसे बचा लिया. इस हादसे में यश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

इसी तरह मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच 19 वर्षीय साहिल सरोज अपने दोस्तों के साथ लोनावला के मशहूर भुशी डैम पर घूमने आया था. साहिल का पैर फिसला और देखते ही देखते अपने दोस्तों के सामने तेज बहाव पानी में बह गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक, पुलिस प्रशासन और NDRF की टीम ने खोजने की कोशिश की, लेकिन 24 घंटे के बाद सरोज का शव डैम के किनारे मिला. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement