Advertisement

चेहरे पर घबराहट, कंधे पर बैग... 6 सेकेंड का वो Video जिसमें भागता दिखा सैफ पर हमला करने वाला

मुंबई पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा. संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं.

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी सीसीटीवी में कैद सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी सीसीटीवी में कैद
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है. आरोपी सीढ़ियों से भागता सीसीटीवी में कैद हुआ है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने बताया था कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा. संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं.

Advertisement

आरोपी के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें वह दबे पांव भागते नजर आ रहा है. 6 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी के कंधे पर एक बैग है और उसके चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है. आरोपी सीसीटीवी में 16 जनवरी की रात 2 बजकर 33 मिनट पर कैद हुआ है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह तेजी से नीचे भाग रहा है. इसी दौरान उसकी नजर कैमरे पर पड़ती है और वह और तेजी से नीचे दौड़ने लगता है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान के घर चोरी और हमला करने वाले व्यक्ति हिस्ट्री शीटर हो सकता है. जिस प्रकार यह घटना घटी है, उसका मोडस ऑपरेंडी देखकर हमलावर पर पहले भी इस प्रकार के मामले दर्ज हो सकते हैं. पुलिस का मानना है कि कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है.

Advertisement

यहां देखें सीसीटीवी फुटेज-

सैफ के घर में घुसपैठिया कैसे घुसा?

पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि अभिनेता सैफ अली खान के फ्लैट में घुसकर बार-बार चाकू घोंपने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज बिल्डिंग की छठी मंजिल पर देखी गई है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले की फुटेज में कोई भी हाउसिंग सोसाइटी में घुसता हुआ नहीं दिखा.

सैफ पर चाकू से 6 वार किए गए

दरअसल, मुंबई में फिल्म स्टार सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला हुआ है. सैफ पर चाकू से 6 वार किए गए. सैफ की मेड की तरफ से जो मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसमें दावा किया गया है कि चोर घुसे थे, शोर मचाने पर सैफ आए, सैफ ने चोरों को रोका तो उन्होंने हमला किया और चोर भाग गए. पुलिस भी कमोबेश यही थ्योरी बता रही है. 

अभी इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. पुलिस कहती है कि न तो सैफ के घर में जबरन एंट्री का कोई सबूत है और न चोर के आने-जाने का. तो आखिर ये वारदात हुई कैसे? चोर उस अपार्टमेंट में घुसा कैसे, भागा कैसे ये तमाम सवाल हैं. हमले के बाद सैफ के बेटे इब्राहिम उन्हें जख्मी हालत में ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि ड्राइवर उपलब्ध नहीं था. फिलहाल, सैफ अली खान अस्पताल में हैं. चाकू के 6 जख्म उन्हें लगे हैं. 2-3 इंच का टूटा हुआ चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से सर्जरी करके निकाला गया है. 

Advertisement

घर के अंदर कई घंटों से मौजूद था आरोपी 

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीक्षित गेदम ने बताया, "यह घटना कल रात हुई जब एक आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा. आरोपी ने घर में प्रवेश करने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. ऐसा लगता है कि यह चोरी का प्रयास था. वह सीढ़ियों का इस्तेमाल करके घर में घुसा, जो आग से बचने का भी एक तरीका था. आरोपी की पहचान कर ली गई है और दस टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं."

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने ऑफ-कैमरा ब्रीफिंग में पुष्टि की कि हमले के बाद खान को उनके परिवार और कर्मचारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जब पुलिस से पूछा गया कि आरोपी सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा, तो उसने बताया कि हमले से पहले संदिग्ध कई घंटों तक घर के अंदर था. अधिकारियों ने मामले से जुड़े 25 से 30 सीसीटीवी फुटेज क्लिप की समीक्षा की है ताकि और सबूत जुटाए जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement