Advertisement

सुप्रिया सुले पर विवादित बयान को लेकर आदित्य ठाकरे ने खड़े किए सवाल, निशाने पर BJP और शिंदे गुट

महाराष्‍ट्र की श‍िंदे सरकार में कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बयान पर अब आदित्य ठाकरे ने बयान दिया है. इस मामले में शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोई मंत्री किसी महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, ये शर्मनाक है.

सुप्रिया सुले को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आदित्य ठाकरे ने दिया बयान सुप्रिया सुले को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आदित्य ठाकरे ने दिया बयान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

महाराष्‍ट्र की श‍िंदे सरकार में कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब्दुल सत्तार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले को लेकर बयान दिया था जिससे सियासत गरमाई हुई है.

इस मामले में शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोई मंत्री किसी महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, ये शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग अब उनपर क्या करवाई करता है, इसपर हमारा ध्यान है. साथ ही आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि बात सिर्फ सुप्रिया सुले जी की नहीं है. उन्हें थोड़ी देर के लिए भूल जाइए, लेकिन किसी भी महिला के बारे में इस तरह का वक्तव्य करना दुखद है. 

Advertisement

सवालों के घेरे में भाजपा और फडणवीस

आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोई मंत्री किसी भी महिला को गाली गलौज करे ऐसे राज्य चलता है क्या? बीजेपी इनपर कार्रवाई करेगी या उन्हें आश्रय देगी. बीजेपी के मैनिफेस्टो में महिला सुरक्षा को महत्व दिया गया है. अब देखना है कि देवेंद्र फडणवीस क्या कार्रवाई करते हैं. कोई युवा ऐसे कृषि मंत्री के साथ स्टेज कैसे शेयर कर सकता है... मुझे उनपर शर्म आ रही है.

शिंदे गुट के नेता ने मांगी माफी

हालांकि इस मामले में बालासाहेबची शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रवक्त दीपक केसरकर ने कहा कि पार्टी के प्रवक्ता के रूप में मैं अब्दुल सत्तार की ओर से माफी मांगता हूं. हम शरद पवार और सुप्रिया सुले का सम्मान करते हैं. लेकिन इसमें इस्तीफे वाली कोई बात नहीं है. 

क्या है विवादित बयान?

Advertisement

आपको बता दें कि अब्दुल सत्तार ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते समय सुप्रिया सुले को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कथित तौर पर उनकी तरफ से सुले के लिए भिखारी शब्द का इस्तेमाल हुआ. उनके उसी बयान को एनसीपी ने बड़ा मुद्दा बनाया और अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की मांग हुई. पार्टी की तरफ से पुलिस को पेन ड्राइव भी दी गई है. उस पेन ड्राइव में वो वीडियो है जहां सत्तार, सुले के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. 

तूल पकड़ रहा मामला

मामले ने इतना विवाद पकड़ा कि अब्दुल सत्तार के आवास के बाहर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया और नारेबाजी भी देखने को मिली. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री के घर पर तोड़फोड़ की, पथराव किया और उनके घर के शीशे भी तोड़ दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement