Advertisement

3-4 महिलाओं से अफेयर, परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या... पति और ससुर गिरफ्तार

डॉ. ऋचा के भाई ऋषिकेश संजय पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा है, डॉ. ऋचा पति सूरज रूपनवर से तंग आकर आत्महत्या की है. आरोप है कि सूरज बार-बार ऋचा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह लगातार पैसों की मांग कर रहा था. वह गाली-गलौज कर के मारपीट कर रहा था.

पति-पत्नी की फाइल फोटो. पति-पत्नी की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • सोलापुर,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में डॉ. ऋचा रूपनवर की आत्महत्या मामला गरमा गया है. इस मामले में डॉ. ऋचा रूपनवर के पति डॉ.सूरज रुपनवर और ससुर उदयोगपती भाऊसाहेब रूपनवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूरज रूपनवर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोलापुर के पुलिस अधीक्षक शिरीष सर देशपांडे ने ये जनकरी दी है.

दरअसल, मामले में ऋचा के भाई ऋषिकेश संजय पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा है, डॉ. ऋचा पति सूरज रूपनवर से तंग आकर आत्महत्या की है. आरोप है कि सूरज बार-बार ऋचा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह लगातार पैसों की मांग कर रहा था. वह गाली-गलौज कर के मारपीट कर रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विजय डांगी सुसाइड केस: BJP MLA की मांग पर इंदौर पुलिस ने SIT को सौंपी जांच

'तीन-चार महिलाओं से पति का अफेयर'

पति लगातार शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचाने की धमकी दे रहा था. ऋचा को बार-बार कहा जाता था कि एमआरआई मशीन खरीदने के लिए लोन लेकर पैसे लाओ. इतना ही नहीं ऋचा के पती सूरज का तीन-चार महिलाओं से अफेयर चल रहा था. ऐसा फोन करके खुद ऋचा ने आपने भाई से कहा था. 

'सांगोला पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ FIR दर्ज'

इसके बारे में पति सूरज से बार-बार पूछा, तो उसने ऋचा को पीटा, प्रताड़ित किया, गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो मैं तुम्हें देख लुंगा. इससे ऋचा बहुत परेशान थी. सांगोला पुलिस स्टेशन में डॉ. सूरज रूपनार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC धारा 306, 49B-A, 323, 504, 506 में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

'ऋचा ने 6 जून को फांसी लगाकर की थी आत्महत्या'

इस हाईप्रोफाइल घटना पर पूरे सोलापुर जिले की नजर है. अब इस मामले में ससुर भाऊसाहेव रूपनवर और पती सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि अपने पति की शारीरिक और मानसिक पीड़ा से तंग आकर ऋचा ने 6 जून को सांगोला स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट- नितिन शिंदे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement