Advertisement

विभाग बंटवारे के बाद अब महायुति सरकार में संरक्षक मंत्री बनने की होड़, तीनों दलों के मंत्रियों ने किया दावा

पुणे जिले के संरक्षक मंत्री का पद सबसे चर्चित पद है. महायुति में एक बार फिर बीजेपी और एनसीपी अजित पवार गुट के बीच जुबानी जंग छिड़ सकती है क्योंकि, इस बात की प्रबल संभावना है कि पुणे के संरक्षक मंत्री पद के लिए दो दिग्गज, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल एक बार फिर आमने-सामने होंगे.

महायुति सरकार में संरक्षक मंत्री बनने की होड़ महायुति सरकार में संरक्षक मंत्री बनने की होड़
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया. कई वरिष्ठ मंत्री जिन्हें अच्छे विभाग नहीं मिले हैं, वे अपने जिले का संरक्षक मंत्री पद पाने की उम्मीद कर रहे हैं. खासकर बीड, छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़, नासिक, सतारा जिलों का संरक्षक मंत्री पद पाने के लिए संबंधित मंत्रियों के जिलों में होड़ मची हुई है.

बीड और रायगढ़ का हाल

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री होंगे जबकि अजित पवार पुणे जिले के संरक्षक मंत्री होंगे. बीड में भाई-बहन धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे मंत्री पद पाने में सफल रहे हैं. इस बात पर सवालिया निशान था कि क्या धनंजय मुंडे को मंत्री पद मिलेगा क्योंकि विपक्ष ने उन पर मासजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का आरोप लगाया है. 

आखिरी वक्त पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उन पर भरोसा जताया. अब धनंजय मुंडे बीड का संरक्षक मंत्री पद पाने की जिद कर रहे हैं. पंकजा मुंडे भी बीड की संरक्षक मंत्री बनने को इच्छुक हैं. रायगढ़ में भरत गोगावले ने रायगढ़ के संरक्षक मंत्री पद पर दावा किया है और महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे भी एक बार फिर रायगढ़ की संरक्षक मंत्री बनने की इच्छुक हैं. 

Advertisement

दुविधा में सीएम और डिप्टी सीएम

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके डिप्टी सीएम के सामने सवाल यह है कि इस दुविधा को कैसे हल किया जाए. छत्रपति संभाजीनगर में संरक्षक मंत्री पद पर शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट ने दावा किया है. 

उनका कहना है कि मैं पिछले 40 वर्षों से शिवसेना के लिए काम कर रहा हूं. इसीलिए मुझे सामाजिक न्याय मंत्री का पद मिला. मैं छत्रपति संभाजीनगर का संरक्षक मंत्री बनूंगा और इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. बीजेपी नेता और ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे ने भी छत्रपति संभाजीनगर के संरक्षक मंत्री पद के लिए दावा किया है.

बीजेपी और एनसीपी में छिड़ सकती है जुबानी जंग

पुणे जिले के संरक्षक मंत्री का पद सबसे चर्चित पद है. महायुति में एक बार फिर बीजेपी और एनसीपी अजित पवार गुट के बीच जुबानी जंग छिड़ सकती है क्योंकि, इस बात की प्रबल संभावना है कि पुणे के संरक्षक मंत्री पद के लिए दो दिग्गज, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल एक बार फिर आमने-सामने होंगे.

सतारा में तीनों दलों ने किया दावा

सतारा में संरक्षक मंत्री पद की लड़ाई और भी तेज है. सतारा जिले को चार कैबिनेट मंत्री मिले हैं, शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, शंभूराज देसाई, जयकुमार गोरे और मकरंद जाधव-पाटिल. महायुति के तीनों दलों ने सतारा के संरक्षक मंत्री पद पर दावा किया है. असली मुकाबला शिवेंद्रसिंह राजे और शंभुराज देसाई के बीच है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement