Advertisement

'हम बाबा आदम की औलाद', फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर ओवैसी का जवाब

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस को जवाब देते हुए कहा कि हम बाबा आदम की औलाद हैं. बाबा आदम हमारे अब्बा थे. इससे पहले डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा था कि यह कौन सी औरंगजेब की औलाद महाराष्ट्र में आई है?

AIMIM चीफ ओवैसी का फडणवीस को जवाब (फाइल फोटो) AIMIM चीफ ओवैसी का फडणवीस को जवाब (फाइल फोटो)
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

महाराष्ट्र में इन दिनों औरंगजेब को लेकर सियासत चल रही है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में AIMIM चीफ ओवैसी के दौरे को लेकर कहा था कि यह कौन सी औरंगजेब की औलाद महाराष्ट्र में आई है. इसको लेकर ओवैसी ने अमरावती में उन्हें जवाब दिया है. 

AIMIM चीफ ने कहा है कि हम अब्बा जान आदम की औलाद हैं. ओवैसी ने कहा, "हमारे आदम ने दुनिया में पहला कदम हिंद में रखा. अब्बा जब यहां कदम रखे तो ये अब्बा की जमीन हो गई. अब इस जमीन से कोई निकलने वाला नहीं है. हम सब लोग आदम की औलाद हैं. बाबा आदम हमारे डैडी, अब्बा, पप्पा हैं. क्या हम आपको किसी की औलाद बोलते हैं. इसके साथ ही फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि अरे तुम औलाद के एक्सपर्ट हो क्या?" 

Advertisement

मुस्लिमों की हत्या को लेकर उठाए सवाल 

ओवैसी ने शिंदे सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेहोशी में सरकार चला रहे हो क्या? मई और जून महीने में 10 दिनों के भीतर दो मुसलमानों की पीट-पीटकर हत्या होती है, उनके पास सिर्फ मांस मिलता है. आप यह कौन सी हुकूमत चला रहे हैं. सिर्फ अंसारी नाम है, इसलिए जान ले ली जाती है तब किसी की दुकान नहीं खुलती. न शिंदे साहब की और न शरद पवार की. ये सिर्फ चुनाव आने के बाद ही ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं.  

ओवैसी ने किया संविधान का जिक्र 

इसके साथ ही ओवैसी ने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि जब भारत का संविधान बना. उस पहली किताब में संविधान सभा के जितने लोग थे, उन सबने हस्ताक्षर किए. उनका दिमाग, उनकी सोच, फिक्र, कुर्बानी नरेंद्र मोदी से बड़ी थी, मुझसे भी बड़ी थी. उस पहली किताब में सबके फोटो हैं. उसमें टीपू की भी फोटो है. आपमें दम है तो उस फोटो को निकालो. उसमें अकबर की फोटो, झांसी की रानी की फोटो, गुरु नानक की फोटो, राम-सीता-लक्ष्मण की फोटो. यही तो भारत है.   

Advertisement

ओबामा के बयान को लेकर पीएम को घेरा   

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि बराक ओबामा ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. ओबामा जब दिल्ली आए थे तो हमारे पीएम ने उन्हें चाय पिलाई थी. पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और बराक तू-तड़ाक में बात करते हैं, लेकिन फिर ओबामा ने फिर ऐसा क्यों कहा? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement