Advertisement

'मुस्लिम भाइयों को जो आंख दिखाएगा, झगड़ा लगाएगा, वो बख्शा नहीं जाएगा', इफ्तार पार्टी में बोले अजित पवार

अजित पवार ने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.'

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. मुस्लिम भाइयों को जो भी आंखें दिखाएगा, दो गुटों में झगड़ा लगाएगा, चाहे वो कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.'

अजित पवार ने कहा, 'भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है. हमें किसी भी विभाजनकारी ताकत के जाल में नहीं फंसना चाहिए. अभी हमने होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है. ये सभी त्योहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं. हम सबको मिलजुल कर इसे मनाना चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है.'

Advertisement

'आपका भाई आपके साथ है'

उन्होंने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.'

नागपुर में हुई थी हिंसा

अजित पवार ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब पिछले सोमवार को नागपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी. पांच दिन पहले हुई हिंसा के बाद शहर के हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं. तनाव को देखते हुए पुलिस ने नागपुर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है. खासतौर पर उन इलाकों में जहां हिंसा हुई थी, वहां धारा 144 लागू है. 

Advertisement

15 मिनट में पूरी कराई गई जुमे की नमाज

शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए और सामूहिक नमाज पर रोक लगा दी. हालांकि, पुलिस ने मस्जिदों में इमाम सहित सिर्फ पांच लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत दी. आमतौर पर जुमे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और इसे पूरा होने में डेढ़ घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इस बार कर्फ्यू के चलते महज 15 मिनट में नमाज संपन्न कराई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement