Advertisement

सियासी ड्रामे के बाद महाराष्ट्र में बदल गया नंबर गेम, जानें किसके पास कितने विधायक?

महाराष्ट्र में आज बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. उधर, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि एनसीपी के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं. महाराष्ट्र की विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं. इसमें किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत होती है.

अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है
हेमंत पाठक
  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

महाराष्ट्र में आज बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर डिप्टी सीएम शामिल हो गए हैं. अजित पवार के साथ ही एनसीपी के 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण के बाद अजित ने कहा कि NCP हमारे साथ है. हम एनसीपी के रूप में शामिल हुए हैं. एनसीपी का नाम और चुनाव्र चिह्न हमारे पास है और हम एनसीपी के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि एनसीपी के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं. बावनकुले अजीत पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसके साथ ही विधानसभा में नंबरों का आंकड़ा भी बदल गया है.

महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों का गणित

महाराष्ट्र की विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं. इसमें किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत होती है. अगर सीटों के गणित की बात करें तो बीजेपी के पास 106 विधायक हैं. जबकि पिछले साल एकनाथ शिंदे शिवसेना से बगावत के बाद 40 विधायकों के साथ अलग हो गए थे. उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और सीएम पद की शपथ ली थी, जबकि देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. अब शिंदे गुट के कुल 44 विधायकों का सरकार को समर्थन है. वहीं, राज्य में एनसीपी के पास 53 विधायक हैं. अब दावा किया जा रहा है कि अजित पवार के साथ 40 विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया है. इसके साथ ही अन्य 21 विधायकों का भी सरकार को समर्थन है. इसमें 12 निर्दलीय विधायक भी हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र: NCP में दरार... अब क्या करेंगे शरद पवार, MVA को बचाएंगे या पार्टी और परिवार?

क्या है विपक्ष का हाल?

बात विपक्ष की करें तो महाराष्ट्र में कांग्रेस के 44 विधायक हैं, जबकि शिवसेना (UBT) के पास 12 एमएलए हैं. एनसीपी के 13 (शरद पवार गुट) , सपा के 2 विधायक, भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक, स्वाभिमानी पक्ष पार्टी का एक और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया का एक विधायक है. इसके साथ ही एक निर्दलीय विधायक विपक्ष में है. जबकि AIMIM के 2 विधायक तटस्थ हैं. 

NDA में अजित पवार की एंट्री, एकनाथ शिंदे के लिए कैसे साबित हो सकती है बुरी खबर!

राज्य सरकार के साथ कौन?

बीजेपी-  106
शिवसेना (शिंदे गुट)- 44
NCP (अजित पवार गुट)- 40
अन्य- 21

शिंदे सरकार के खिलाफ

कांग्रेस-44
शिवसेना (उद्धव गुट)- 12
एनसीपी (शरद पवार गुट)- 13
अन्य-8

शपथ ग्रहण के बाद क्या बोले अजित?

अजित पवार ने स्पष्ट कहा कि पार्टी का नाम और सिंबल भी मेरे पास ही रहेगा. मैंने बाकी विधायकों से भी संपर्क किया है और कई सारे विधायक आज शाम तक यहां पहुंचेगे. उन्होंने साफ कहा कि इसके आगे हम चाहे भी चुनाव चाहे वो जिला परिषद के हों या अन्य पंचायत चुनाव हो उसे हम पार्टी (NCP) के सिंबल पर लड़ेंगे. आपको याद होगा कि नागालैंड में भी एनसीपी के 7 विधायक चुनकर आए थे और उन्होंने बीजेपी सरकार में विकास की खातिर शामिल होने का फैसला किया.

Advertisement

NCP के सभी विधायक और पार्टी सिंबल पर अजित ने जमाया कब्जा, बोले- मुझे सबका आशीर्वाद

अजित के साथ किसने ली मंत्रीपद की शपथ?

अजित पवार ने अपने साथ 40 NCP विधायकों के होने की बात कही है. हालांकि आज अजित पवार के अलावा 9 एनसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ जरूर ली जिनमें धर्मराव अत्रम, सुनील वलसाडे, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धन्नी मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल शामिल हैं. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ सभी मंत्री भी राजभवन मौजूद रहे. इनके अलावा एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी राजभवन में मौजूद हैं जिन्हें शरद पवार का करीबी कहा जाता है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement