Advertisement

'मैं आज भी सीएम पद का दावेदार,' BJP में जाने की अटकलों के बीच अजित पवार का बयान

महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासत का माहौल गरमा गया है. एनसीपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम में इंटरव्यू दिया और कहा- 2019 में महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बाद से एनसीपी ने धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे को दरकिनार कर दिया है. एनसीपी ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया और वो हिंदुत्ववादी पार्टी रही है.

एनसीपी नेता अजित पवार (फाइल फोटो) एनसीपी नेता अजित पवार (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच, अजित पवार ने एक मराठी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बड़े दावे किए हैं और बीजेपी के साथ अलायंस की संभावना को तेज कर दिया है. अजित ने खुलकर एनसीपी के सेक्युलरिज्म के मुद्दे पर स्टैंड को लेकर सवाल किए और खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी बताया है. अजित ने कहा कि वो आज भी सीएम कैंडिडेट हैं.

Advertisement

अजित पवार पुणे में जब एक कार्यक्रम में यह इंटरव्यू दे रहे थे, तब मुंबई के घाटकोपर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी के बाकी बड़े नेता एक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. शरद पवार के साथ पार्टी की इस बैठक में प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, जयंत पाटिल समेत अन्य नेता मौजूद थे. 

अजित के मन में सीएम पद की टीस!

अजित पवार ने बातचीत में साफ शब्दों में कहा कि वो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और 2024 में क्यों, अभी भी सीएम पद के दावेदार हैं. उसके साथ-साथ उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाए कि 2004 में जब एनसीपी की कांग्रेस से ज्यादा सीटें आई थीं, तब पार्टी ने उन्हें सीएम पद देने का मौका गंवा दिया था. हालांकि, सीएम पद को लेकर उनका अभी भी दावा कायम है. 

Advertisement

'एनसीपी में कोई प्रेशर ग्रुप नहीं'

अजित ने आज के राजनीतिक हालात पर भी बात कहने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि एनसीपी में कोई भी किसी भी तरीके से प्रेशर ग्रुप नहीं है जो पार्टी चीफ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा हो कि बीजेपी के साथ गठबंधन किया जाए. लेकिन, ये कहते समय अजित एक बड़ी बात भी कह गए.

NCP में रार! मुंबई कन्वेंशन में अजित को न्योता नहीं, भतीजे पर वार कर चाचा शरद पवार से मिले संजय राउत

'2019 में सेक्युलरिज्म और प्रोग्रेसिव सोच से दूर हो गए'

उन्होंने सेक्युलरिज्म के मुद्दे पर पार्टी के स्टैंड पर सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा- आम तौर पर NCP के कई नेता कहते हैं कि बीजेपी के साथ अलायंस नहीं हो सकता है. क्योंकि शरद पवार सेक्युलरिज्म के मुद्दे पर ही पार्टी चलाते हैं. अजित पवार ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्षता (Secularism) और प्रगतिशील (Progressive) होने की बात करते हैं. लेकिन 2019 में जब हमने (एनसीपी) सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और शिवसेना के साथ गठबंधन किया, उसी वक्त हमने सेक्युलरिज्म और प्रोग्रेसिव को दरकिनार कर दिया था. क्योंकि शिवसेना एक हिंदुत्ववादी पार्टी है. बाला साहेब ठाकरे हिंदुत्व के विचारों पर अपनी पार्टी को चलाते थे और आखिर तक वो इस स्टैंड पर चलते रहे. 

Advertisement

BJP के साथ जाने का रास्ता बना रहा अजित?

अजित ने आगे कहा- अलग-अलग विचारों की पार्टियों ने साथ आकर महाराष्ट्र के हित में सरकार चलाई है तो वो मुद्दा अब नहीं रहा है. फिलहाल, अजित पवार के इस बयान ने उनके बीजेपी से गठबंधन की संभावना की चर्चाओं को जोर दे दिया है. सवाल उठने लगा है कि क्या अजित इस बात को इसलिए कह रहे हैं कि कल बीजेपी के साथ जाने का मुद्दा उठता है तो कम से कम सेक्युलर होने के मुद्दे पर विपक्ष सवाल ना उठा सके. इसलिए उनका ये बयान काफी बड़ा संकेत माना जा रहा है.

'BJP पार्टी तोड़ने वाली है, अजित पवार बताएं यह सच है या नहीं? संजय राउत का सीधा सवाल

संजय राउत ने अजित के बीजेपी में जाने का किया था दावा

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने पिछले दिनों दावा किया था कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसी के बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं. दरअसल, अजित की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद राउत ये यह दावा किया था. 

राउत के बयान पर अजित ने किया था पलटवार

Advertisement

हालांकि अजित ने इन दावों को खारिज किया था और कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा था- मैं NCP के साथ था, हूं और NCP के साथ आगे भी रहूंगा. इससे पहले भी राउत ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा था- अगर मैं सच बोलता हूं और कोई मुझे टारगेट करता है तो मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. सच बोलता रहूंगा, मैं किसी के बाप से डरता नहीं हूं. उन्होंने यह जवाब अजित पवार के उस बयान पर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग अपनी पार्टी के प्रवक्ता बनने के बजाय दूसरे पार्टी के प्रवक्ता बन गए हैं.

'NCP में हूं और यहीं रहूंगा...', बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोले अजित पवार

'अजित पवार बताएं- ये सच है या नहीं?'

संजय राउत ने कहा था- हमने सामना में जो लिखा, उसमें कुछ गलत नहीं था. अनिल देशमुख समेत अन्य एनसीपी नेताओं से पूछो कि उन पर दबाव है कि नहीं. एजेंसियों का प्रेशर बनाकर बीजेपी ऑपरेशन कर रही है. हमारे जैसे लोग इस पर जब बोलते हैं तो बीजेपी को गुस्सा आता है. राउत ने कहा, अजित पवार मुझ पर क्यों सवाल खड़े कर रहे हैं, शरद पवार साहब सवाल खड़ा करें मुझ पर तो उनकी बात मैं मानूंगा. मैंने जो लिखा ऑपरेशन होने वाला है. अजित पवार पार्टी तोड़ने वाले हैं. अजित पवार को बताना चाहिए कि ये सच है या नहीं. राउत ने आगे कहा- मैं लिखता रहूंगा, बोलता रहूंगा किसी को चुभता है तो मैं क्या कर सकता हूं. उन्होंने कहा- मैंने एनसीपी को तोड़ने वाले जिस ऑपरेशन का जिक्र किया, उस पर अजित पवार को बोलना चाहिए कि सच क्या है? 

Advertisement

'सत्ता का हो रहा है दुरुपयोग, कानून और संविधान भी मारा गया,' क्यों बोले शरद पवार?

'अजित ने की थी पीएम मोदी की तारीफ'

एनसीपी चीफ शरद पवार ने हाल ही में कांग्रेस के अडानी मामले में JPC की मांग को खारिज कर दिया था. इसके बाद उनके भतीजे अजित पवार ने पीएम मोदी के करिश्मे की तारीफ कर दी थी. इतना ही नहीं, उन्होंने EVM पर भी भरोसा जताया था. उन्होंने कहा था, मुझे ईवीएम पर पूरा भरोसा है. कोई एक व्यक्ति ईवीएम में हेरफेर नहीं कर सकता है, यह एक बड़ी प्रणाली है. हारने वाली पार्टी ईवीएम को दोष देती है, लेकिन यह लोगों का जनादेश है. उन्होंने कहा था कि जिस पार्टी के केवल दो सांसद थे, उसने पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2014 में जनादेश से सरकार बनाई और देश के दूर-दराज वाले इलाकों में पहुंच गई तो क्या ये मोदी का करिश्मा नहीं है? इसके बाद यह कहा जाने लगा कि वह बीजेपी में जा सके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement