Advertisement

'महायुति गठबंधन में सब ठीक', कैबिनेट बैठक से जल्दी निकलने पर बोले अजित पवार

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि मुझे मराठवाड़ा क्षेत्र के अहमदपुर में एक निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जल्दी निकलना पड़ा था, कल लिए गए सभी कैबिनेट निर्णयों को मेरी मंजूरी है. बता दें कि गुरुवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में अजित पवार की संक्षिप्त उपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया था.

अजित पवार (फाइल फोटो- ANI) अजित पवार (फाइल फोटो- ANI)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक से जल्दी निकलने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी, शिवसेना और NCP के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सब ठीक है.

पीटीआई के मुताबिक अभिनेता सयाजी शिंदे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल कराने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि वह बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि मुझे मराठवाड़ा क्षेत्र के अहमदपुर में एक निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जल्दी निकलना पड़ा था, कल लिए गए सभी कैबिनेट निर्णयों को मेरी मंजूरी है. बता दें कि गुरुवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में अजित पवार की संक्षिप्त उपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया था, खासकर इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री होने के बावजूद उनकी अनुपस्थिति में कई वित्तीय रूप से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे. उनके जाने के ढाई घंटे बाद 38 फैसले लिए गए. जिनमें से कई बड़े फैसले वित्त से जुड़े थे. 

डिप्टी सीएम पवार ने कहा कि सब ठीक है और राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किसी विवाद के बारे में अटकलें निराधार हैं. उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हमें लगेगा तो हम (बातचीत के परिणाम) की घोषणा करेंगे.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी मौजूदा बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अजित पवार ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा अभी होना बाकी है. बारामती सीट हमें आवंटित होने के बाद हम कोई फैसला लेंगे. बता दें कि इस साल बारामती लोकसभा सीट से उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को उनकी चचेरी बहन और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) गुट की नेता सुप्रिया सुले ने हराया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement