Advertisement

'10 मिनट में कैबिनेट बैठकर छोड़कर चले गए डिप्टी CM?' अजित पवार की सफाई बोले- यह सफेद झूठ है

महाराष्ट्र में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी पहुंचे लेकिन दावा किया गया कि वह 10 मिनट के अंदर ही बैठक से उठकर चले गए. अब अजित पवार ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार। (फोटो: X/@AjitPawarSpeaks) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार। (फोटो: X/@AjitPawarSpeaks)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई. राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार भी इस बैठक में मौजूद रहे. इसके बाद खबर आई कि पवार महज 10 मिनट ही बैठक में रहे और फिर रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंच चले गए. ऐसा कहा गया कि अजित पवार नाराज हैं.

Advertisement

 उनके जाने के बाद भी कैबिनेट की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. हालांकि अब अजित पवार ने बैठक से जल्द जाने की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि इस तरह की खबरें भ्रामक और झूठी हैं.

अजित पवार की सफाई

अजित पवार ने बयान जारी करते हुए कहा, 'उदगीर लातूर में मेरे निर्धारित कार्यक्रम के कारण मुझे फ्लाइट पकड़नी पड़ी. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित थी लेकिन यह निर्धारित समय से बाद में शुरू हुई. कैबिनेट में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के बाद, मैंने सीएम शिंदे और उप मुख्यमंत्री फडणवीस को सूचित किया कि मुझे लातूर उदगीर में पहले से तय कार्यक्रम में पहुंचना है.मैं दस मिनट में कैबिनेट की बैठक से निकल गया, यह पूरी तरह से सफेद झूठ है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई में अजित पवार गुट के नेता की हत्या, धारदार हथियार से हमला कर फरार हुए आरोपी

बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने अपना दौरा पूरा कर लिया है. दो दिवसीय दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने कई राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक कीं. चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले चुनाव कराना होगा, क्योंकि नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement