Advertisement

'आप मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं?', फडणवीस के सामने अजित पवार ने शिंदे पर कसा तंज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने शुरुआती तीन मिनट में कहा कि यह हमारी सरकार का नया कार्यकाल है, लेकिन हम सभी एक जैसे हैं. मेरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच सिर्फ 'सीएम की कुर्सी' का ही फेरबदल हुआ है, लेकिन अजित दादा (अजित पवार) उसी कुर्सी पर हैं, इसलिए उनके लिए कोई टेंशन नहीं है. इस पर अजित पवार ने हंसी में कहा कि अगर आप अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं.

सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच तालमेल और सीएम की कुर्सी पर चुटीले अंदाज में हंसी-ठहाकों से भरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने अपने ही अंदाज में 'सीएम की कुर्सी' को लेकर ऐसा वर्डप्ले किया कि पूरा प्रेस रूम ठहाकों से गूंज उठा.

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने शुरुआती तीन मिनट में कहा कि यह हमारी सरकार का नया कार्यकाल है, लेकिन हम सभी एक जैसे हैं. मेरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच सिर्फ 'सीएम की कुर्सी' का ही फेरबदल हुआ है, लेकिन अजित दादा (अजित पवार) उसी कुर्सी पर हैं, इसलिए उनके लिए कोई टेंशन नहीं है. इस पर अजित पवार ने हंसी में कहा कि अगर आप अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं.

Advertisement

शिंदे ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि यह सब आपसी समझ के तहत हो रहा है. इसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारे बीच यह 'रोटेटिंग अंडरस्टैंडिंग' है.

'कोल्ड वॉर' पर भी दिया मजेदार जवाब

शिंदे-फडणवीस-अजित की इस जुगलबंदी के बीच जब गठबंधन में खटपट को लेकर सवाल पूछा गया तो फडणवीस ने कहा कि आप लोग अपनी ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमें लड़ाने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है. फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भला कोल्ड वॉर कैसे हो सकता है? हमारे बीच सब कुछ 'ठंडा ठंडा, कूल कूल' है. 

फडणवीस का विपक्ष पर तंज

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि वे दिखाते हैं कि 'हम साथ साथ हैं. लेकिन असल में उनकी हालत 'हम अपने हैं कौन' जैसी है. सीएम फडणवीस ने कहा कि विपक्ष ने सरकार की पारंपरिक चाय पार्टी के बहिष्कार को लेकर 6 पन्नों का नोट हमें भेजा है, जिसमें बहिष्कार की वजहें बताई गई हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उस नोट पर जिनके हस्ताक्षर होने चाहिए थे, उनमें से दो नाम ही गायब हैं. अब हम ये पता लगाने में जुटे हैं कि वो दो लोग कौन हैं, जिन्होंने साइन नहीं किया. फडणवीस ने चुटकी लेते हुए पूछा कि एक तरफ वे बेहतर संवाद की बात करते हैं और दूसरी तरफ संवाद के लिए रखी गई चाय पार्टी में शामिल नहीं होते, ये कैसा दोहरापन है?

Advertisement

सीएमओ के स्टे ऑर्डर पर क्या बोले सीएम फडणवीस?

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा कई प्रोजेक्ट्स पर स्टे लगाने की खबरें हाल ही में सामने आई हैं. इस पर फडणवीस ने सफाई देते हुए कहा कि सिर्फ किसी विधायक का एक पत्र मिलने पर तुरंत प्रोजेक्ट पर स्टे दे देना सही तरीका नहीं है. जांच और दोनों पक्षों को सुनने के बाद सरकार द्वारा कोई भी फैसला लिया जाता है. फडणवीस ने कहा कि अब मुझे रोजाना अपने ऑफिस से पूछना पड़ता है कि कौन-सी फाइल आई और किस पर स्टे का आदेश दिया गया है, लेकिन बाद में पता चलता है कि ऐसा कोई आदेश मैंने दिया ही नहीं है. 

'शिंदे और मेरे बीच कोई वन-अपमैनशिप नहीं'

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और मेरे बीच न तो कोई 'वन-अपमैनशिप' है और न ही एक-दूसरे को 'साइडलाइन' करने की कोशिश. फडणवीस ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि रिपोर्टिंग करते समय सभी पक्षों को सामने लाएं, और बिना निष्कर्ष पर पहुंचे किसी एक तरफ की कहानी न दिखाएं. 

शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप मामले में दी चेतावनी

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो भी छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही फडणवीस ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अफजल गुरु की मजार का सौंदर्यीकरण कराने वाले और इशरत जहां का समर्थन करने वाले हमें न सिखाएं कि हमें क्या करना है.

Advertisement

रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामले पर बोले फडणवीस 

रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ के मामले पर सीएम फडणवीस ने कहा कि मैंने खुद रक्षा खडसे से बात की है और उन्हीं की दी गई जानकारी के आधार पर मैंने बयान दिया. इस मामले में साफ कर दूं कि किसी ने मुझसे आरोपी को बचाने के लिए नहीं कहा है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement