Advertisement

नांदेड के बाद अकोला में कोरियर कंपनी के ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा, कारोबारियों में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के नांदेड के बाद अकोला (Akola.) में आयकर विभाग (IT raid) ने छापामार कार्रवाई की है. यहां अशोकराज अंगड़िया कोरियर सेवा के कार्यालय में पहुंचकर आईटी टीम ने जांच पड़ताल की. इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया है.

अकोला में IT का छापा. अकोला में IT का छापा.
धनंजय साबले
  • अकोला,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

महाराष्ट्र के नांदेड के बाद अब अकोला में आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. यहां आयकर टीम एक अशोकराज अंगड़िया कोरियर सेवा के दफ्तर में पहुंची. आईटी टीम की इस कार्रवाई को नांदेड में हुए एक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. आयकर विभाग को संदेह है कि कोरियर के जरिए बड़ी मात्रा में पैसों का लेनदेन किया गया है. फिलहाल अभी जांच चल रही है.

कोरियर के माध्यम से पैसों के लेनदेन के संदेह के बीच आयकर अफसर गहनता से जांच में जुटे हैं. अकोला में आयकर की छापेमारी को बेहद गोपनीय रखा गया है. विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी देने के लिए आगे नहीं आया है. कुछ अन्य कोरियर कंपनियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. इस छापेमारी को लेकर अकोला में हड़कंप मच गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को आयकर विभाग ने थमाया नया नोटिस, अब तक 3567 करोड़ रुपये टैक्स की डिमांड की

आयकर विभाग ने नांदेड में संजय भंडारी फाइनेंस पर छापा मारा, जिसके बाद अकोला के कोठाडी बाजार में अशोकराज अंगड़िया कोरियर सर्विस पर छापेमारी की गई. अंगड़िया कोरियर सर्विस का दफ्तर कोठाड़ी बाजार में दूसरी मंजिल पर है.

आयकर विभाग को नांदेड़ में मिली 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति

नांदेड शहर में आज आयकर विभाग (Income tax department) ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां IT टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक (Adinath Multi State Cooperative Bank and Bhandari Finance ) पर छापा मारा. इस दौरान करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति (unaccounted property) मिली है, जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला, जिससे गिनने में 14 घंटे लग गए.

Advertisement

आयकर विभाग की यह कार्रवाई लगातार 72 घंटे तक चली. छापेमारी में विभाग को भंडारी फैमिली के पास से 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति मिली है. इसके अलावा 8 किलो सोना मिला है. आयकर विभाग ने कुल 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया है, जिसे जब्त कर लिया गया. अधिकारियों को छापेमारी के दौरान मिले 14 करोड़ कैश को गिनने में करीब 14 घंटे लग गए. इस कार्रवाई से फाइनेंस कारोबारियों में खलबली मच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement