Advertisement

अकोला: भीषण सड़क हादसे में पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ और शिक्षक की मौत

महाराष्ट्र के अकोला में हुए भीषण सड़क हादसे में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद शिक्षक राजदत्त मानकर भी इलाज के दौरान चल बसे. यह दुर्घटना अकोला एयरपोर्ट के पास शिवर गांव में हुई, जब एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
धनंजय साबले
  • अकोला,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक भीषण सड़क हादसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ की मौत हो गई. उनके साथ मौजूद शिक्षक राजदत्त मानकर ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह दुर्घटना अकोला एयरपोर्ट के पास शिवर गांव में हुई, जहां एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

Advertisement

शिवर गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बिरकड़ की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन सड़क पर जा रही भैंसों से भी टकरा गया और पलट गया. हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सड़क हादसे में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की मौत

हादसे के तुरंत बाद MIDC पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस जांच में यह देखा जा रहा है कि दुर्घटना की असली वजह क्या थी.

राजनीतिक और सामाजिक योगदान

1) तुकाराम बिरकड़ 2004 से 2009 तक मुर्तिजापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे.
2) विदर्भ वैधानिक विकास मंडल के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
3) माली समाज के प्रमुख नेता रहे और शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में योगदान दिया.
4) पूरे विदर्भ में जय बजरंग नाम से व्यायामशालाओं की स्थापना की.
5) विधायक बनने से पहले अकोला जिला परिषद के सभापति भी रह चुके थे.
6) भाजपा नेता से मुलाकात के बाद लौट रहे थे.
7) हादसे के समय तुकाराम बिरकड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात कर अकोला एयरपोर्ट से लौट रहे थे.

Advertisement

पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कुंभारी में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement