
महाराष्ट्र के अकोला शहर में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए शनिवार शाम खदान क्षेत्र के जेतवन नगर में हुए चाकू हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
मध्यस्थता करने के दौरान की गई हत्या
मृतक की पहचान करण दशरथ शितले (19) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार करण अपने घर के सामने चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे करण के पेट में गहरे घाव हो गए और उसकी मौत हो गई. हमले में वैभव प्रीषोत्तम शितले (19) और विशाल गणेश वरोटे (29) भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अकोला में दर्दनाक हादसा, मॉर्निंग वॉक से लौट रही नर्स पर पलटा ट्रैक्टर, मौके पर मौत
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी और खदान थाने के प्रभारी मनोज केदारे मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
कानून व्यवस्था पर सवाल
घटना जेतवन नगर पुलिस चौकी के सामने हुई, जिससे पुलिस की मौजूदगी और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी खदान क्षेत्र में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर पहले ही डर का माहौल था.
CCTV की मदद से की जा रही हमलावरों की तलाश
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
आठ दिन में दो हत्याएं, शहर में दहशत का माहौल
पिछले आठ दिनों में अकोला में यह दूसरी हत्या है. इससे पहले रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. लगातार हो रही हिंसक वारदातों से शहर में दहशत का माहौल है. साथ ही स्थानीय लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी है.