
महाराष्ट्र के नागपुर जिले की भिवापुर तहसील में एक व्यक्ति ने इतना ज्यादा शराब पी ली कि वह बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पतात ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने बताया कि युवक एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था. इस दौरान उसने जमकर शराब पी.
पुलिस के मुताबिक ये घटना शनिवार की है. मृतक आशीष तहसील के मारुपर का रहने वाला था. वह एक शादी में शामिल होने के लिए गया था. इस दौरान उसने जमकर शराब पी. इसके बाद वह बेहोश हो गया. काफी प्रयास करने के बाद भी वह होश में नहीं आया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय आशीष के दोस्त उसे आननफानन में अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है आगे की जांच की जा रही है.
बता दें कि शराब से मौत का यह पहला मामला नहीं है, हाल ही में बिहार के भागलपुर में शराब पीने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई थी. मामले में प्रशासन का रवैया पहले की तरह लीपापोती वाला रहा. घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह की बताई जा रही थी. लोगों ने आरोप लगाया था कि शराब माफिया पर कार्रवाई के मामले में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है.