Advertisement

महिला पुलिस अधिकारी का तबादला, किरीट सोमैया बोले- अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने गुरुवार को ट्वीट किया कि वाह रे ठाकरे सरकार, विधायक अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय आपने महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया (फाइल फोटो) बीजेपी नेता किरीट सोमैया (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST

  • अबू आजमी पर सीनियर इंस्पेक्टर से बदसूलकी का आरोप
  • किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता किरीट सोमैया ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बहाने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. किरीट सोमैया ने गुरुवार को ट्वीट किया कि वाह रे ठाकरे सरकार, विधायक अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय आपने महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की.

Advertisement

दरअसल, अबू आजमी पर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. ये आरोप किरीट सोमैया ने लगाया है. उनका कहना है कि विधायक अबू आजमी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया. इससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

शालिनी शर्मा का ट्रांसफर मुंबई के चेंबुर पुलिस स्टेशन कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, शालिनी शर्मा ने ट्रांसफर की मांग की थी और उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है. सपा विधायक अबू आजमी की शालिनी शर्मा के साथ तीखी बहस हो गई थी. किरीट सोमैया के मुताबिक, अबू आजमी ने शालिनी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बुधवार की सुबह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नागपाड़ा जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया था, क्योंकि प्रवासियों को वहां बुलाया गया था. हालांकि ट्रेनों के रद्द हो जाने के कारण पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया. मामले पर नागपाड़ा पुलिस ने कहा कि प्रवासियों को समझाकर वापस भेज दिया गया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मौके पर विधायक भी आजमी भी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने लोगों को इकट्ठा किया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अबू आजमी ने सही भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अबू आजमी की ओर से इस्तेमाल की गई भाषा पर आपत्ति जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement