Advertisement

शाह-उद्धव की मुलाकात पर राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए कसा तंज

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह बुधवार को मुंबई के मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे 40 मिनट तक बातचीत हुई. अमित शाह की इस मुलाकात का मकसद शिवसेना के गिले-शिकवे दूर करना था.

अमित शाह, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे अमित शाह, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच हाल ही में हुई मुलाकात पर महाराष्ट्र नव निर्माण के मुखिया राज ठाकरे ने तंज कसा है. उन्होंने एक कार्टून के जरिए दोनों की मुलाकात का मजाक उड़ाया है. कार्टून का शीर्षक 'मीटिंग एंड मन की बात' है, जिसमें शाह और उद्धव को हाथ में चाकू के साथ एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह बुधवार को मुंबई के मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे 40 मिनट तक बातचीत हुई. अमित शाह की इस मुलाकात का मकसद शिवसेना के गिले-शिकवे दूर करना था.

दरअसल, केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना पिछले कुछ समय से नाराज चल रही है. ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले उसको मनाना चाहती है, क्योंकि एकजुट विपक्ष से निपटने के लिए बीजेपी के सामने अपने सहयोगी दलों को साधने की रणनीति अपनाना जरूरी है.

दोनों की बीच ये मुलाकात बेअसर रही. क्योंकि मुलाकात के एक दिन बाद ही शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम 2019 में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. संजय राउत ने कहा कि हम लोग अमित शाह जी का एजेंडा जानते हैं लेकिन शिवसेना ने पहले ही प्रस्ताव पास कर लिया है. जिसमें ये तय हो गया है कि शिवसेना 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. हमारे प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं होगा.

Advertisement

टीडीपी मंत्रियों के इस्तीफा देने पर भी राज ने कसा था तंज

ये कोई पहला मौका नहीं है कि राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए तंज कसा है. इससे पहले मोदी सरकार से टीडीपी के दो मंत्रियों के इस्तीफा देने पर भी राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए तंज कसा था.

उन्होंने कार्टून के जरिए उद्धव का मजाक उड़ाया था. कार्टून का टाइटल 'प्राइड वर्सेज प्राइड' था. उन्होंने लिखा था कि मुझे बताइए, ये कैसी बहादुरी है? देखिए, सरकार में रहने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए. आपको अपने सम्मान को निगलना होता है और फिर भी धमकियां देते रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement