Advertisement

कल देशभर में किसानों का चक्का जाम, गृह मंत्री अमित शाह का सिंधुदुर्ग दौरा एक दिन टला

गृह मंत्री अमित शाह अब 6 फरवरी की बजाय 7 फरवरी को सिंधुदुर्ग आएंगे. गृह मंत्री शाह नारायण राणे के मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले हैं.

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई) गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई)
कमलेश सुतार
  • सिंधुदुर्ग,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 6 फरवरी को सिंधुदुर्ग में था गृह मंत्री का कार्यक्रम
  • अब 7 फरवरी को आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

कृषि कानूनों को लेकर घमासान मचा है. सड़क पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो सदन में आक्रामक विपक्ष सरकार को घेर रहा है. किसानों ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. किसानों के चक्का जाम के आह्वान के बाद गृह मंत्री अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा टल गया है. गृह मंत्री शाह 6 फरवरी को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले थे.

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह अब 6 फरवरी की बजाय 7 फरवरी को सिंधुदुर्ग आएंगे. गृह मंत्री शाह नारायण राणे के मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम एक दिन टलने की जानकारी एसएसपीएम मेडिकल कॉलेज और लाइफटाइम हॉस्पिटल के डीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशभर में 12 से 3 बजे तक चक्का जाम का आह्वान किया है. किसानों के चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए ही गृह मंत्री शाह का दौरा एक दिन के लिए टाल दिया गया है.

बता दें कि कृषि कानून को लेकर संसद में भी गतिरोध जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष लामबंद हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार के दिन राज्यसभा में चर्चा का जवाब देना है, वहीं लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. लोकसभा में गतिरोध के कारण कार्यवाही नहीं चल पा रही. लोकसभा में जारी गतिरोध कैसे समाप्त कराया जाए, इसे लेकर पीएम मोदी ने अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम की बैठक में गृह मंत्री शाह समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement