Advertisement

'मेरे बॉयफ्रेंड के साथ क्यों...' लव ट्रायंगल में प्रेमी के लिए भिड़ीं दो प्रेमिकाएं, एक ने दूसरी की कर दी हत्या

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में लव ट्रायंगल में एक लड़की की हत्या कर दी गई. दरअसल, दो लड़कियों का एक ही बॉयफ्रेंड था. इसी को लेकर दोनों आपस में भिड़ गईं और एक लड़की ने दूसरी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना अमरावती में पिछले 36 घंटों में चौथी हत्या है.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस.
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती में लव ट्रायंगल (Love Triangle) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़के का दो लड़कियों से अफेयर चल रहा था. यह बात जब सामने आई तो दोनों प्रेमिकाओं में विवाद हो गया. यह मामला इतना बढ़ा कि सीमा नाम की लड़की ने शुभांगी नाम की लड़की के गले और हाथ में छुरी से हमला कर हत्या कर दी. अमरावती में 36 घंटे में यह चौथी हत्या की वारदात है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना अमरावती के राजा पेठ पुलिस थाने के नए बायपास के नजदीक हुई. पुलिस के अनुसार, मृतक लड़की 26 वर्षीय शुभांगी वर्धा जिले के आर्वी की रहने वाली थी. वह दो दिन पहले अमरावती में अपनी सहेली के बर्थडे पर आई थी. यहां उसका प्रेमी सूरज देशमुख और सूरज की दूसरी प्रेमिका सीमा भी मौजूद थी. 

जब शुभांगी को इस बारे में पता चला तो उसने सीमा से अपने प्रेमी सूरज से दूर रहने की हिदायत दी और कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ क्यों रहती हो. इसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा. इस विवाद में सुलह करने के लिए सूरज ने दोनों को अमरावती के नए बायपास के नजदीक बुलाया.

वहां पर सूरज और शुभांगी के अलावा शुभांगी की सहेली भी मौके पर पहुंची. वहीं सीमा पहले से मौजूद थी. दोनों के बीच सुलहनामा की बात चलती रही, लेकिन नाराज सीमा ने शुभांगी के गले पर सब्जी काटने वाली छुरी से हमला कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: लव ट्रायंगल में बड़ी बहन ने कुल्हाड़ी से काटकर छोटी को उतारा मौत के घाट

छुरी के हमले से शुभांगी लहूलुहान हो गई. इसके बाद उसकी सहेली और सूरज ने उसे अमरावती के इर्विन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनकर प्रेमी सूरज देशमुख वहां से रफूचक्कर हो गया. शुभांगी पर हमला करने वाली सीमा भी मौके से फरार हो गई.

राजापेठ के डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शुभांगी की सहेली से जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या की आरोपी सीमा और प्रेमी सूरज की तलाश कर रही है.  इस मामले में जल्द मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement