Advertisement

अमरावती: आधी रात को बंदूक लहराते हुए घर में घुसा युवक... फायरिंग करते हुए प्रेमिका को भगा ले गया 

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati city of Maharashtra) शहर में एक नागपुर के युवक ने आधी रात को जमकर हंगामा (Ruckus) किया. युवक ने यहां एक घर में घुसकर फायरिंग (Firing) की और वहां से प्रेमिका को अपने साथ भगा ले गया. प्रेमिका अपने रिश्तेदारों के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद युवक के साथियों को हिरासत में लिया है.

फायरिंग कर प्रेमिका को भगा ले गया. (Photo: Aajtak) फायरिंग कर प्रेमिका को भगा ले गया. (Photo: Aajtak)
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • पुलिस ने प्रेमी के दो साथियों को हिरासत में लिया
  • पारिवारिक कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंची थी प्रेमिका

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati city of Maharashtra) के बालाजी नगर में देर रात बंदूक के बल पर युवती का प्रेमी (Lover) युवती को भगा ले गया. इस मामले में पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना आधी रात की है, जब अमरावती शहर के बालाजी नगर इलाके में खलबली (ruckus) मच गई. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अमरावती शहर के बालाजी नगर इलाके में देर रात फिल्मी कहानी की तरह एक ऐसी घटना घटी, जिसने इलाके में खलबली मचा दी. दरअसल, यहां नागपुर के एक युवक ने अमरावती में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंची प्रेमिका को भगा ले जाने का प्लान बनाया. युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ उस घर पर धाबा बोल दिया, जहां उसकी प्रेमिका अपने रिश्तेदार के यहां आई थी. युवक ने लड़की के रिश्तेदार की कनपटी पर बंदूक लगा दी. हवा में फायरिंग करते हुए लड़की को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नागपुर रोड स्थित नांदगांव पेठ टोल नाके पर युवक के साथी को अपनी हिरासत में ले लिया. वहीं युवक लड़की को लेकर मौके से फरार हो गया.

रिश्तेदार के यहां आई थी लड़की

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, नागपुर की लड़की अपने अमरावती शहर के बालाजी प्लॉट में अपने रिश्तेदार के यहां आई थी. रात 11:00 से 12 बजे के करी​ब सभी रिश्तेदार खाना खा रहे थे, उसी समय एक युवक और उसके साथी दोपहिया वाहन से उसके घर के समीप पहुंचे. युवक ने लड़की को साथ चलने को कहा, लेकिन रिश्तेदारों ने विरोध किया. इस पर युवक ने लड़की के रिश्तेदार के सिर पर बंदूक तान दी. हवाई फायरिंग (Firing) कर दहशत पैदा कर दी. इसी बीच लड़की के सभी रिश्तेदार घबरा गए.

पुलिस ने नाकाबंदी कर साथियों को किया गिरफ्तार

युवक और उसके साथी लड़की को लेकर निकल गए. घटना के बाद बालाजी प्लॉट में हुए हंगामे के बीच आसपास के लोग जाग गए. लड़की के रिश्तेदारों ने तत्काल राजापेठ पुलिस थाने में सूचना दी. पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अमरावती शहर पुलिस थाने की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी लगा दी. नागपुर रोड नांदगांव पेठ टोल नाके पर युवक के 2 साथियों को हिरासत में ले लिया है. राजापेठ पुलिस थाने के थानेदार मनीष ठाकरे ने बताया कि युवक अपराधी किस्म का है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement