Advertisement

मामूली बहस के बाद मरीज ने नर्स पर किया जानलेवा हमला, फट गया जबड़ा और नाक

अमरावती से एक डरा देने  वाला मामला  सामने आया है. यहां जिला सामान्य अस्पताल में वार्ड नंबर 2 में ड्यूटी पर तैनात नर्स लता शिरसाट पर एक महिला मरीज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती से एक डरा देने  वाला मामला  सामने आया है. यहां जिला सामान्य अस्पताल में वार्ड नंबर 2 में ड्यूटी पर तैनात नर्स लता शिरसाट पर एक महिला मरीज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई. उनका नाक और जबड़ा फट गया है. घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया.

Advertisement

मानसिक रूप से अस्वस्थ थी महिला,बहस के बाद किया हमला

अमरावती के इर्विन सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन दिलीप सौदले के मुताबिक, यह महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. स्टाफ नर्स के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और अचानक महिला ने वहीं पड़ा कोई धारदार औजार उठाकर नर्स पर हमला कर दिया.

सुधार गृह भेजी गई आरोपी महिला

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. थानेदार के अनुसार, आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में लिया गया है. मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए यवतमाल के महिला बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं. हाल में उत्तर प्रदेश के हरदोई में होली मिलन के लिए पड़ोसी के घर गए युवक को नोकझोंक के बाद छत से नीचे फेंक दिया गया. इसके बाद उस पर पड़ोसी के घर की महिलाओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि इस दौरान उसे बचाने गया, उसका चचेरा भाई घायल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement