Advertisement

अमरावती में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

अमरावती के चांदूर बाजार-कटोरा रोड पर एक ऑटो को पीछे से सीमेंट मिक्सर ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो वहीं पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि, चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, चार लोग घायल हुए हैं. घटना चांदूर बाजार से कटोरा जाने वाले रास्ते पर घटी. यहां कुछ लोग ऑटो में बैठकर शादी समारोह के लिए जा रहे थे. तभी ऑटो को पीछे से आ रहे सीमेंट मिक्सर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

इस कारण ऑटो वहीं पलट गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों की मदद के लिए पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. दो महिलाओं की तो मौके पर मौत हो गई थी. इसलिए बाकी के पांच घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहां एक अन्य घायल की मौत हो गई. जबकि, अन्य चार घायलों का इलाज अमरावती के इरविन अस्पताल में जारी है.

Advertisement

उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी. वहां का जायजा लिया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस ने मिक्सर ट्रक को जप्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 6 की मौत

हाल की में, नागपुर के काटोल तालुका में भी एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. यहां सोनखंब इलाके में एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी. घायलों को तुरंत नागपुर के सरकारी मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'कार सवार सातों लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन सोयाबीन ले रहे ट्रक से टकरा गया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य चार लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement