Advertisement

'धमकी और 1 करोड़ रिश्वत की पेशकश...', महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने डिजाइनर पर दर्ज कराई FIR

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक डिजाइनर पर गंभीर आरोप लगाए हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. अमृता के मुताबिक, डिजाइनर अनिक्षा ने उन्हें एक करोड़ रुपये घूस देने की पेशकश करने के साथ धमकी भी दी है.

अमृता फडणवीस अमृता फडणवीस
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक डिजाइनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. यह केस मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है. अमृता फडणवीस की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.अमृता ने आरोप लगाया है कि अनिक्षा नाम की एक महिला डिजाइनर ने उन्हें धमकी दी, साजिश रची और 1 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की.

Advertisement

फिलहाल जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए बुकी अनिल जयसिंघानी के बेटे अक्षन जयसिंघानी को हिरासत में ले लिया है. अनिक्षा अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है.

रिश्वत की पेशकश

आरोप के मुताबिक,अनिक्षा नाम की एक महिला ने अप्रत्यक्ष रूप से अमृता फडणवीस को धमकी दी, साजिश रची और 1 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की. इसके बाद अमृता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया. संबंधित आरोपी महिला करीब 16 महीने से अमृता के संपर्क में थी. आरोपी महिला और उसके पिता ने अमृता फडणवीस को एक अपराध में मदद मांगने वाले सट्टेबाजों के बारे में जानकारी देने की पेशकश की थी.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

अमृता फडणवीस के फोन पर मेसेज और कॉल आने के बाद उन्होंने मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के अनुसार पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.महिला डिजाइनर होने के नाते आरोपी अमृता फडणवीस के संपर्क में आई थी. आरोपी महिला डिजाइनर और उसके पिता को भी इस अपराध में आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही की है.

Advertisement

प्राथमिकी में अमृता ने कहा कि उन्हें 18 और 19 फरवरी को अनीक्षा ने एक अज्ञात फोन नंबर से अपने वीडियो क्लिप, वॉयस नोट्स और कई संदेश भेजे. अमृता के मुताबिक अनिक्षा के पिता भी इस मामले में उसका साथ दे रहे थे.  अमृता ने कहा कि वह पहली बार नवंबर 2021 में अनिक्षा से मिली थी. इसके बाद अमृता की अनिक्षा से कई बार मुलाकात हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कौन है आरोपी डिजाइनर

आरोपी डिजाइनर कई मामलों में वांटेड, एक शीर्ष सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी है. अनिक्षा एक लॉ ग्रेजुएट है. अनिल के खिलाफ  महाराष्ट्र, गोवा और असम में सरकारी अधिकारियों को धमकी देने, धोखा देने के कई आरोप शामिल हैं. इस मामले में भी भी अनिक्षा ने खुद को डिजाइनर के रूप में पेश किया और यह बताकर सहानुभूति हासिल की कि उसकी मां का देहांत हो चुका है. ठाणे जिले में उल्हासनगर में रहने वाली अनिक्षा लगातार फिर अमृता से संपर्क करती रहीं.

पिता पर लग चुके हैं सट्टेबाजी के आरोप

अनिक्षा के पिता जयसिंघानी पर सट्टेबाजी के आरोप लग चुके हैं. जयसिंघानी का नाम डेढ़ दशक पहले उस समय सामने आया था, जब उसने आरोप लगाया था कि मुंबई के पूर्व डीसीपी जाधव, क्राइम ब्रांच ने उसे क्रिकेट में सट्टेबाजी करने के लिए मजबूर किया और कथित तौर पर उसन उनके बच्चों और पत्नी को बंधक बनाकर रखा. पुलिस अधिकारियों ने जाधव के खिलाफ आरोपों के बारे में जानकारी नहीं दी थी. जाधव को कथित तौर पर छुट्टी पर आगे बढ़ने के लिए कहा गया था और फिर कुछ वर्षों के बाद,उन्होंने वीआरएस की मांग की और पुलिस विभाग छोड़ दिया. जयसिंघानी ने तब आरोप लगाया था कि उसके परिवार को तब छोड़ा गया जब डीसीपी अमर जाधव को 1 करोड़ रुपये दिए गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement