Advertisement

नवाब मलिक को अमृता फडणवीस का जवाब, मिला समीर वानखेड़े की पत्नी का साथ

Amruta Fadnavis tweet Nawab Malik: बचाव में देवेंद्र फडणवीस तो सामने आए ही हैं, साथ ही अमृता फडणवीस ने भी नवाब मलिक को करारा जवाब दिया है. मराठी में अमृता ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, उल्टा चोर कोतवाल को क्यूं डांटे?

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • ड्रग्स केस के आरोपी के साथ अमृता की फोटो
  • नवाब मलिक ने शेयर की है फोटो
  • अमृता फडणवीस ने किया ट्वीट

जब से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का क्रूज ड्रग्स केस में नाम सामने आया है, मुंबई की सियासत इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द नजर आ रही है. खासकर, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने इस मामले में पूरी तरह मोर्चा संभाला हुआ है और वो हर दिन नये-नये दावे कर रहे हैं. अब नवाब मलिक ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को भी निशाने पर लिया है. 

Advertisement

बचाव में देवेंद्र फडणवीस तो सामने आए ही हैं, साथ ही अमृता फडणवीस ने भी नवाब मलिक को करारा जवाब दिया है. मराठी में अमृता ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, उल्टा चोर कोतवाल को क्यूं डांटे? 

अमृता को मिला साथ

इसके साथ ही अमृता ने लिखा है, विनाशकाले विपरीत बुद्धि. भले ही अमृता ने अपने इस ट्वीट में नवाब मलिक का नाम न लिया हो, लेकिन ये सीधे तौर पर नवाब मलिक को जवाब के तौर पर ही देखा जा रहा है. अमृता को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी का भी साथ मिला है. 

क्रांति रेडकर ने हालांकि अमृता फडणवीस के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कुछ लिखा नहीं है. इसके अलावा क्रांति ने देवेंद्र फडणवीस के उस बयान को भी री-ट्वीट किया है, जिसमें वो नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का दावा कर रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस के बाद से नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़े आरोप लगा रहे हैं. मलिक ने यहां तक कह दिया है कि वानखेड़े ने गलत तरीके से नौकरी पाई है और एक दलित का हक मारा है. नवाब मलिक के आरोपों का वानखेड़े की पत्नी क्रांति बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दे चुकी हैं. 

अमृता पर क्या आरोप लगाया?

नवाब मलिक ने सोमवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर अमृता फडणवीस की है, जिनके साथ एक शख्स और है. नवाब मलिक का कहना है कि अमृता के साथ जो शख्स है उसका नाम जयदीप राणा है, जो ड्रग्स की तस्करी के केस में जेल में है. 

नवाब मलिक के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो तस्वीर शेयर की गई है वो चार साल पुरानी है. साथ ही फडणवीस ने कहा है कि दिवाली के बाद बम फूटेगा और वो नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के सबूत दिखाएंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement