Advertisement

अन्ना से मिले मोदी के मंत्री और महाराष्ट्र CM, खत्म किया अनशन

Anna Hazare Protest समाजसेवी अन्ना हजारे से मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने मुलाकात की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद अन्ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया.

अन्ना से मिले देवेंद्र फडणवीस अन्ना से मिले देवेंद्र फडणवीस
साहिल जोशी
  • रालेगण सिद्धि,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

लोकपाल की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे का अनशन मंगलवार को खत्म हो गया. रालेगण सिद्धि गांव में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे से मंगलवार को कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे मुलाकात की. 31 जनवरी से अनशन पर बैठे अन्ना से पहली बार किसी नेता ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया.

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि अन्ना हजारे की मांगों पर सराकात्मक तरीके से विचार किया जाएगा. लोकायुक्त कानून से देश को नया रास्ता मिलेगा. इससे छोटे इलाके में भ्रष्ट्राचार रुकेगा. इसके बाद अन्ना हजारे अनशन खत्म करने पर सहमत हो गए.

इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने तय किया है कि लोकपाल सर्च कमेटी 13 फरवरी को बैठक करेगी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा. एक ज्वॉइंट कमेटी का गठन किया गया है, यह एक बिल तैयार करेगी और इसे अगले सत्र में लाया जाएगा.

तीनों नेताओं ने यहां अन्ना से मुलाकात की और अनशन पर लंबी बात की. बता दें कि अन्ना के अनशन पर बैठने से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार ने लोकायुक्त की नियुक्ति की थी, जिसपर अन्ना हजारे ने सहमति जताई थी. हालांकि, अन्ना स्वामीनाथन आयोग पर सरकार के साथ सहमत नहीं हुए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि अन्ना हजारे की मांग है कि केंद्र में लोकपाल और महाराष्ट्र में लोकायुक्त तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए. अन्ना ने कहा था कि अगर लोकपाल लागू होता तो राफेल जैसा घोटाला नहीं हो पाता.

शिवसेना ने भी अन्ना हजारे के अनशन पर बयान दिया. शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि सरकार उनकी जान से खेल रही है, हम लगातार उनके संपर्क में हैं. सरकार चाहती है कि अन्ना जल्द अपना अनशन खत्म करें.

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी अन्ना हजारे से मुलाकात की थी. उनके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के भी कुछ नेता अन्ना से मिल चुके हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी अन्ना हजारे ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. अन्ना हजारे ने कहा कि 'भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए उनका इस्तेमाल किया.' इसके अलावा अन्ना ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह अपना पद्म पुरस्कार वापस लौटा दूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement