Advertisement

महाराष्ट्र से बाहर भी एकनाथ शिंदे ने उद्धव को दिया झटका, 15 में से 12 स्टेट उड़ाए

उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक कर बड़े झटके लग रहे हैं. पहले पार्टी से विधायक बागी हुए, इसके चलते उन्हें मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा. इसके बाद पार्टी के 19 में से 12 सांसदों ने एकनाथ शिंदे को समर्थन दे दिया. इतना ही नहीं मुंबई, ठाणे, पुणे समेत कई नगर निगमों और नगरपालिकाओं में पार्षद और मेयरों ने एकनाथ खेमे को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं.

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खेमे वाली शिवसेना में बड़ी सेंधमारी की है. शिवसेना के 15 में से 12 राज्यों के स्टेट यूनिट चीफ ने शिंदे गुट को समर्थन देने का ऐलान किया है. शिंदे गुट को समर्थन देने वाले नेताओं में दिल्ली, मणिपुर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्टेट यूनिट चीफ शामिल हैं. 
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में शिवसेना के 15 में से 12 राज्यों के स्टेट यूनिट चीफ शामिल हुए. शिंदे गुट के सभी विधायक और सांसद भी बैठक में मौजूद थे. इस दौरान 12 राज्यों के शिवसेना प्रदेश यूनिट चीफ ने एकनाथ शिंदे खेमे को समर्थन देने का ऐलान किया. 
 
शिंदे खेमे को इन नेताओं ने दिया समर्थन 

Advertisement

- दिल्ली शिवसेना स्टेट चीफ संदीप चौधरी
- मणिपुर  शिवसेना स्टेट चीफ टोंबी सिंह
- एमपी  शिवसेना स्टेट चीफ थडेश्वर महावर
- गुजरात शिवसेना स्टेट चीफ एसआर पाटिल
- छत्तीसगढ़  शिवसेना स्टेट चीफ धनंजय परिहार
- राजस्थान  शिवसेना स्टेट चीफ मुरारी अन्ना
- गोवा शिवसेना स्टेट चीफ जितेश कामत
- कर्नाटक  शिवसेना स्टेट चीफ ए हकारी 
- पश्चिम बंगाल शिवसेना स्टेट चीफ शांति दत्ता
- ओडिशा  शिवसेना स्टेट इंचार्ज ज्योतिश्री प्रसन्ना कुमा
- त्रिपुरा  शिवसेना स्टेट इंचार्ज बी नाथ

शिवसेना के बागी विधायकों के समर्थन से सीएम बने शिंदे

एकनाथ शिंदे ने जून में शिवसेना से बगावत कर दी. इसके बाद उन्होंने शिवसेना के करीब 40 बागी विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके बाद शिवसेना के 19 में से 12 सांसद भी एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हो चुके हैं. शिवसेना पर दावे को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई भी जारी है. 

Advertisement

उद्धव ठाकरे को लगातार लग रहे झटके 

उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक कर बड़े झटके लग रहे हैं. पहले पार्टी से विधायक बागी हुए, इसके चलते उन्हें मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा. इसके बाद पार्टी के 19 में से 12 सांसदों ने एकनाथ शिंदे को समर्थन दे दिया. इतना ही नहीं मुंबई, ठाणे, पुणे समेत कई नगर निगमों और नगरपालिकाओं में पार्षद और मेयरों ने एकनाथ खेमे को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement