Advertisement

बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के दौरान एक और शख्स को लगी थी गोली, अस्पताल में भर्ती

बाबा सिद्दीकी के साथ जिस शख्स को गोली लगी थी उसका एक वीडियो सामने आया है. जिस वक्त बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई गई थीं उस समय यह व्यक्ति वहां से गुजर रहा था और इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद वह दर्द से कराह रहा था. उसे पास के एक राम मंदिर में ले जाया गया. इलाज के लिए उसे भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के दौरान एक और शख्स को लगी थी गोली (Photo: PTI) बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के दौरान एक और शख्स को लगी थी गोली (Photo: PTI)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से जैसे ही बाहर निकले हमलावर आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान वहां से गुजर रहा 22 साल का एक व्यक्ति भी घायल हो गया जिसके पैर पर गोली लगी थी.

Advertisement

बाबा सिद्दीकी के साथ जिस शख्स को गोली लगी थी उसका एक वीडियो सामने आया है. जिस वक्त बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई गई थीं उस समय यह व्यक्ति वहां से गुजर रहा था और इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद वह दर्द से कराह रहा था. उसे पास के एक राम मंदिर में ले जाया गया. इलाज के लिए उसे भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बढ़ाई सलमान खान के घर की सुरक्षा
 
एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

नवी मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस की गश्त बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया है जो फार्म हाउस के अंदर और बाहर के भी हिस्से में तैनात रहेंगे. कई जगहों पर नाकाबंदी भी लगाई जा रही है ताकि गाड़ियों को चेकिंग की जा सके. इसके अलावा सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.

तीन गिरफ्तार, तीन फरार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच तेज कर दी है. अभी तक इस मामले में पुलिस दो कथित शूटरों को अरेस्ट कर चुकी है जबकि तीसरा शूटर शिव कुमार अभी भी फरार है. उसकी तलाश में मुंबई पुलिस लगातार जुटी हुई है.

गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने शनिवार को बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की थी. इनमें से धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं. शुभम के भाई प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement