Advertisement

'सुसाइड नहीं, पुलिस टॉर्चर से हुई मौत', अनुज थापन के घरवालों ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. मुंबई पुलिस ने का दावा है कि अनुज ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

अनुज थापन के घरवालों ने मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए. (ANI Photo) अनुज थापन के घरवालों ने मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए. (ANI Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में मुंबई पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक पंजाब निवासी अनुज थापन भी था. वह पुलिस हिरासत में जेल में बंद था. पुलिस के मुताबिक अनुज थापन ने बुधवार को जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने दरी से फंदा बनाया था. वह फाजिल्का जिले के सुखचैन गांव का रहने वाला था.

Advertisement

गांव के सरपंच मनोज कुमार गोदारा का कहना है कि अनुज ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि पुलिस कस्टडी में टॉर्चर के चलते उसकी मौत हुई है. उन्होंने कहा, 'यह आत्महत्या नहीं, कत्ल है. इसकी जांच महाराष्ट्र के बाहर की किसी एजेंसी  द्वारा होनी चाहिए.' मृतक अनुज के भाई अभिषेक थापन ने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा भाई अनुज ट्रक कंडक्टर (खलासी) था. उसने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका कत्ल कर दिया गया है. मैं उसके लिए इंसाफ की मांग करता हूं.'

वहीं मृतक के मामा रजनीश का कहना है कि हाई सिक्योरिटी जेल में अनुज की मौत मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है. उन्होंने कहा, 'इसकी जांच होनी चाहिए, मेरे भांजे ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका कत्ल पुलिस कस्टडी में किया गया है.' इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से आजाद मैदान थाने में एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. पुलिस के मुताबिक, शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार सप्लाई करने के आरोप में अनुज थापन को सोनू कुमार बिश्नोई के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था. सागर और विक्की पहले से ही मुंबई पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Advertisement

पहले चारों आरोपियों पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. बाद में पुलिस ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल के साथ-साथ सोनू बिश्नोई और अनुज थापन पर मकोका लगा दिया. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल भी आरोपी हैं. उन्हीं के इशारे पर विक्की और सागर ने 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के बांद्रा वेस्ट स्थित 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर गोलियां चलाई थीं. 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement