Advertisement

अगर Shahrukh Khan बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो Drugs भी शुगर पाउडर बन जाएगी: छगन भुजबल

Aryan Khan drugs case: भुजबल मुंबई ड्रग्स केस के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • एनसीबी जांच पर सवाल उठा रही महाराष्ट्र सरकार
  • छगन भुजबल बोले- शाहरुख के पीछे पड़ी एनसीबी

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शनिवार को भाजपा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अगर अभिनेता शाहरुख खान BJP में शामिल हो जाएं, तो ड्रग्स भी शुगर पाउडर बन जाएगी.

भुजबल मुंबई ड्रग्स केस के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग्स केस में महाराष्ट्र सरकार लगातार एनसीबी(NCB) पर निशाना साध रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार में मंत्री नवाब मलिक भी एनसीबी की जांच पर सवाल उठा चुके हैं. 

Advertisement

मुंद्रा केस की बजाय शाहरुख के पीछे पड़ी एनसीबी

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त 3,000 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच करने के बजाय, एनसीबी शाहरुख खान के पीछे पड़ी है. उन्होंने कहा, अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो ड्रग्स शुगर पाउडर बन जाएगा. 

26 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज से गिरफ्तार किया था. अभी वे न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज हो चुकी है. मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. 

आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. एनजीपीएस जेल ने आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्जेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका रद्द कर दी थी. तीनों को जमानत देने से इनकार करते हुए, विशेष अदालत ने कहा था कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि वे नियमित आधार पर अवैध ड्रग गतिविधियों में लिप्त थे और वह ड्रग पेडलर्स के संपर्क में भी थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement