Advertisement

मुंबई: मुस्लिम आरक्षण को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बुलाई थी रैली, नहीं मिली मंजूरी

मुंबई पुलिस के मुताबिक कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस रैली को अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं क्योंकि हाल ही में महाराष्ट्र में हिंसा देखने को मिली थी, इस वजह से भी रैली को मंजूरी नहीं दी गई.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • मुंबई में होने वाली थी ओवैसी की रैली
  • मुस्लिम आरक्षण का उठाने वाले थे मुद्दा

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की मुंबई में होने वाली रैली को मंजूरी नहीं दी गई है. ओवैसी 27 नवंबर को मुंबई के MMRDA ग्राउंड पर रैली करने जा रहे थे. उस रैली में वे मुस्लिम आरक्षण से लेकर कई दूसरे मुद्दों पर बात करने वाले थे. लेकिन उनकी रैली को हरी झंडी नहीं दिखाई गई है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस रैली को अनुमति नहीं दी जा रही है. क्योंकि हाल ही में महाराष्ट्र में हिंसा देखने को मिली थी, इस वजह से भी रैली को मंजूरी नहीं दी गई. अभी के लिए इस विवाद पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दै. पार्टी की तरफ से भी कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

Advertisement

बता दें कि यूपी चुनाव की वजह से ओवैसी काफी सक्रिय हो गए हैं. वे लगातार प्रदेश में तो चुनावी सभाएं कर ही रहे हैं, इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वे महाराष्ट्र के मुसलमानों को आरक्षण का फायदा दिलवाना चाहते हैं.

ओवैसी ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी पूरे राज्य में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी. इसी वजह से वे 27 नवंबर को एक बड़ी रैली भी करने जा रहे थे. लेकिन अब उस रैली पर ही रोक लगा दी गई है. 

पहले भी इस मुद्दे पर बात करते हुए ओवैसी कह चुके हैं कि महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय की 50 जातियों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. उन्होंने अपनी मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक का हवाला दिया है. लेकिन अभी के लिए महाराष्ट्र में दूसरी पार्टियां मराठा आरक्षण को लेकर बहस कर रही हैं. ऐसे में ओवैसी ने इस बहस का दायरा बढ़ाते हुए मुस्लिम आरक्षण भी जोड़ दिया है. वे पूरे राज्य में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement