
मुंबई से सटे डोंबिवली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता के साथ मारपीट हुई है. बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कटके पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मनोज कटके पर लोहे की रोड से हमला हुआ. हमलावरों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर भी डाल दिया. हमले में मनोज कटके गंभीर रूप से घायल हो गए. वह अभी डोंबिवली के शास्त्रीनगर अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ मनोज कटके पर हमला?
बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कटके सोमवार सुबह जब अपनी दुकान में थे. तभी दो लोग आए. दुकान में दाखिल होते ही हमलावरों ने मनोज कटके की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और फिर हमलावरों ने उन पर लोहे की रोड से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. हमलावरों ने मनोज कटके को संभलने तक का मौका नहीं दिया. हमले से मनोज कटके के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं.
हमले की वजह का नहीं चल सका पता
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को हमले के दौरान इस्तेमाल हुई गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. हालांकि, हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. वहीं, कल्याण के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल ने बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कटके के हमलावरों के जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कही है. ऐसे में हमलावरों के पकड़े जाने पर ही मनोज कटके पर हुए हमले की वजह का पता चल पाएगा.
'...तो बीजेपी अपनाएगी कड़ा रूख'
घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी विधायक रवींद्र चव्हाण समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पताल में जमा हो गए. एमएलए रवींद्र चव्हाण ने घायल मनोज कटके से मुलाकात की. उन्होंने डॉक्टरों से मनोज कटके की हालत के बारे में जानकारी ली. बीजेपी विधायक रवींद्र चव्हाण ने पार्टी कार्यकर्ता मनोज कटके पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा, 'पुलिस हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करे, नहीं तो बीजेपी कड़ा रूख अपनाएगी.'
मनोज कटके पर हमला, गरमाई सियासत
बीजेपी कार्यकर्ता पर हुए हमले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी-शिवसेना एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दरअसल, कल्याण-डोंबिवली में नगर निगम चुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी-शिवसेना में लगातार जुबानी जंग हो रही है. बीजेपी विधायक रवींद्र चव्हाण लगातार शिवसेना नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. शिवसेना भी बीजेपी पर पलटवार कर रही हैं. यह सब चल ही रहा था कि सोमवार सुबह जिले के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज कटके पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.