Advertisement

ऑडी हिट एंड रन केस: हादसे से पहले महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे ने नहीं खाया था गोमांस, लेकिन...

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के बेटे संकेत की ऑडी कार ने सोमवार तड़के नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद, जितेंद्र सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया, जिनके वाहन को ऑडी कार ने टक्कर मारी थी.

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के बेटे संकेत की कार (फाइल फोटो) महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के बेटे संकेत की कार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में हुए ऑडी हिट एंड रन केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस का कहना है कि लग्जरी कार से कई वाहनों को टक्कर मारने वाले महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत ने दुर्घटना से पहले शहर के एक बार में गोमांस नहीं खाया था.
लेकिन पुलिस ने बताया कि उन्होंने वहां मटन और चिकन के साथ शराब का सेवन किया था.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने यह जानकारी शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के उस आरोप के मद्देनजर दी, जिसमें उन्होंने घटना से पहले संकेत पर बार में गोमांस खाने का आरोप लगाया था. 

दरअसल, संकेत की ऑडी कार ने सोमवार तड़के नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद, जितेंद्र सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया, जिनके वाहन को ऑडी कार ने टक्कर मारी थी. 

पुलिस ने बताया था कि संकेत कार में मौजूद थे, लेकिन दुर्घटना के समय वह गाड़ी नहीं चला रहे थे. पुलिस ने कार चलाने वाले शख्स अर्जुन हावरे को सोमवार रात गिरफ्तार किया, जिसे बाद में स्थानीय पुलिस स्टेशन से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (जोन-2) राहुल मदने ने इस बात से इनकार किया कि बार में बावनकुले और उनके दोस्तों को गोमांस परोसा गया था. उन्होंने कहा, "हमें बिल मिल गया है, जिससे साफ पता चलता है कि उन्हें कोई गोमांस नहीं परोसा गया था." 

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, "संकेत और उसके चार दोस्तों ने शहर के धरमपेठ इलाके में ला होरी बार में खाना खाया, जहां उन्होंने मटन रोस्ट, मटन करी, चिकन टिक्का के साथ मसाला मूंगफली और काजू फ्राई जैसे कुछ शाकाहारी व्यंजन खाए. उन्होंने 12,000 रुपये से अधिक कीमत की दो शराब की बोतलें भी मंगवाईं." 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यह दुर्घटना एक बड़े विवाद में बदल गई, जिसमें विपक्ष ने महायुति सरकार पर, जिसमें भाजपा एक घटक है, दुर्घटना के लिए ड्राइवर को दोषी ठहराकर वरिष्ठ राजनेता के रिश्तेदारों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement