Advertisement

MNS ने काटी नगर निगम कमिश्नर के घर की वाटर सप्लाई, कहा- आप भी फील करें लोगों का दर्द

औरंगाबाद (Aurangabad) में पानी की समस्या (Water Problem) को लेकर नवनिर्माण सेना (MNS) ने नगर निगम आयुक्त के बंगले (Municipal Commissioner Bungalow) का नल कनेक्शन काट (Water Supply Disconnected) दिया.

मनसे कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर के आवास की वाटर सप्लाई काटी मनसे कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर के आवास की वाटर सप्लाई काटी
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • औरंगाबाद में MNS का जलश्री से जल आंदोलन
  • कमिश्नर के बंगले की वाटर सप्लाई काटी गई

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में पानी की समस्या (Water Problem) को लेकर नवनिर्माण सेना (MNS) ने नगर निगम आयुक्त के बंगले (Municipal Commissioner Bungalow) का नल कनेक्शन काट (Water Supply Disconnected) दिया.

मनसे कार्यकर्ताओं ने 8 दिन पहले ही औरंगाबाद नगर निगम के आयुक्त को विज्ञापन देखकर चेतावनी दी थी कि अगर शहर में पानी की समस्या जल्द हल नहीं की गई तो वह नगर निगम आयुक्त के घर के नल का कनेक्शन कट कर देंगे, चेतावनी के बावजूद औरंगाबाद नगर निगम द्वारा पानी की समस्याओं का हल नहीं निकाला गया.

Advertisement

इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने देर रात नगर निगम आयुक्त के बंगले जलश्री पर पहुंचकर नल का कनेक्शन काट दिया. इसके साथ ही मनसे कार्यकर्ताओं ने जलश्री से जल आंदोलन की शुरुआत भी कर दी. उनका कहना है कि जब तक पानी की समस्या सही नहीं हो जाती, तब तक कमिश्नर के घर की वाटर सप्लाई चालू नहीं होगी.

मनसे के जिला आयोजक बिपिन नाइक ने कहा कि हमने 5 जुलाई को कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडे को एक ज्ञापन सौंपा था कि नागरिकों को 5 दिनों में एक बार और कुछ हिस्सों में 8 दिनों में एक बार के बजाय सप्ताह में दो दिन पानी की आपूर्ति की जाए, जल बिल भी कम किया जाए और हमें 10 दिनों का समय दिया गया था.

इस बीच सात जुलाई को मनसे कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अधिकारियों को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दस दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अन्यथा वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिकारी हमारी मांगों को लागू करने में विफल रहे और हमने कमिश्नर आवास का नल कनेक्शन काट दिया.

Advertisement

मनसे नेता बिपिन नाइक ने कहा कि इसके पीछे हमारा मकसद है कि अधिकारी इस बात को फील करें कि नागरिक बिना पानी के कैसे जीवित रह सकते हैं. इस बाबत अभी तक नगर निगम प्रशासन या फिर कमिश्नर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

(रिपोर्ट- इसरार चिश्ती)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement