
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर की कब्र हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन आज प्रदर्शन करने वाले हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने फडणवीस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसे जल्द हटाया जाए नहीं तो अयोध्या की तरह कार सेवक हटा देंगे. कब्र हटाने को लेकर वीएचपी और बजरंग दल आज अभियान शुरू करने वाली है. पूरे महाराष्ट्र में तहसीलदारों और जिलाधिकारियों के दफ्तर पर वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
बजरंग दल के संभाजी नगर के नेता नितिन महाजन ने कहा कि औरंगजेब ने लाखों की हत्याएं कीं. हजारों मंदिर तोड़े. काशी मथुरा के मंदिर और लाखों गायों की हत्या की. क्रूर शासक की महिमा मंडित करने का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कब्र नहीं हटाई गई तो वे बाबरी की तर्ज पर उसे हटा देंगे.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद, हिंदुवादी नेता मिलिंद एकबोटे के संभाजीनगर में प्रवेश पर रोक
कब्र की बढ़ाई गई सुरक्षा
वीएचपी की ऐसी नाराजगी के बीच छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां पुलिस का बंदोबस्त बढ़ाया गया है. आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं, विपक्षी दल पूरे मामले को लेकर फडणवीस सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही ध्रुवीकरण करने और समाज को बांटने का आरोप लगा रहे हैं.
अबू आजमी के बयान से शुरू हुआ था बवाल
समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बयान से शुरू हुआ बवाल थमता नहीं दिख रहा. इसकी सियासी आहट अब कई राज्यों तक पहुंच गई है. इस बयान के लिए अबू आजमी को सदन से निलंबित भी कर दिया गया था.
सुप्रिया सुले ने कही ये बात
एनसीपी सांसद, सुप्रिया सुले ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि ये मुद्दा किसी पार्टी नहीं, बल्कि इतिहास से जुड़ा है. मुझे नहीं लगता है कि इस मामले में किसी भी नेता को हस्तक्षेप करना चाहिए. इतिहासकार इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार से आग्रह करूंगी इस पर इतिहासकारों से राय लेकर ही कुछ करना चाहिए.