Advertisement

शूटर्स ने देसी और यूरोप में बनी GLOCK पिस्टल से मारी थीं बाबा सिद्दीकी को गोलियां, हुआ बड़ा खुलासा

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपियों से दो पिस्टल बरामद की गई हैं. इनमें से एक ऑस्ट्रियन मेड GLOCK पिस्टल है. यह पिस्टल लाइट वेट होती है, जबकि दूसरी पिस्टल देसी है. 

बाबा सिद्दीकी को यूरोपियन पिस्टल से मारी गई थीं गोलियां बाबा सिद्दीकी को यूरोपियन पिस्टल से मारी गई थीं गोलियां
देवेश पाल सिंह
  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

Baba Siddique Murder Update: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की बीते दिनों  मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले शूटर्स से दो पिस्टलें बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक देसी पिस्टल है, जबकि दूसरी यूरोपियन मेड GLOCK पिस्टल है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. बिश्नोई गैंग ने हरियाणा के कैथल के रहने वाले गुरमैल सिंह, यूपी के बहराइच के रहने वाले धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई थीं. इस मामले में पुलिस ने गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों पिस्टलें इन्हीं दोनों शूटर्स से बरामद की गई हैं. इस मामले में जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं. प्रवीण को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. प्रवीण और शुभम भाई हैं. 

Advertisement

बहराइच से जुड़े बाबा सिद्दीकी के कत्ल के तार, हिरासत में शूटर का भाई अनुराग कश्यप समेत दो लोग

बाबा सिद्दीकी को दफ्तर के बाहर मारी गई थीं गोलियां

विजयादशमी के मौके पर बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर लोग पटाखे फोड़ रहे थे. रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से निकले. इसी दौरान पटाखों के शोर के बीच बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई. मुंह पर रूमाल बांधखर तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की. इनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी. जैसे ही उन्हें गोलियां लगीं, वो जमीन पर गिर गए. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बहराइच के शूटरों के खिलाफ कोई रिकॉर्ड नहीं

Advertisement

बहराइच के शूटर धर्मराज कश्यप के खिलाफ जिले में कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. हालांकि कैथल के शूटर गुरमैल के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज है. इस मामले में वो जेल में भी रह चुका था और कुछ महीने पहले ही उसकी जमानत कराई गई थी. उसकी दादी ने बताया कि उसकी जमानत किसने कराई, हमें नहीं पता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement