Advertisement

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: मुंबई पुलिस ने दायर की चार्जशीट, अनमोल बिश्नोई समेत 26 आरोपियों के नाम

पुलिस ने चार्जशीट में हत्या की वजहें भी बताई हैं. पुलिस जांच के मुताबिक हत्या की तीन मुख्य वजहें थीं, बाबा सिद्दीकी की अभिनेता सलमान खान से नजदीकी, अनुज थापन की पुलिस लॉकअप में आत्महत्या का बदला और लोगों में बिश्नोई गैंग का डर कायम करना. हत्या के इन तीन कारणों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने दायर की चार्जशीट (फाइल फोटो) बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस ने दायर की चार्जशीट (फाइल फोटो)
विद्या
  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

मुंबई पुलिस ने सोमवार को बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. ​​क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मकोका (MCOCA) लगाया था इसलिए चार्जशीट, जो अभी मुंबई सेशन कोर्ट में दाखिल है, उसे स्पेशल मकोका कोर्ट में भेजा जाएगा.

चार्जशीट में करीब 4590 पन्ने गवाहों के बयानों के हैं. मुंबई पुलिस ने चार्जशीट में 210 गवाहों के बयान दिखाए हैं. सबूतों से पता चलता है कि तीन आरोपी वॉन्टेड हैं. वॉन्टेड आरोपियों में जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई शामिल है.

Advertisement

हत्या की तीन प्रमुख वजहें

पुलिस ने चार्जशीट में हत्या की वजहें भी बताई हैं. पुलिस जांच के मुताबिक हत्या की तीन मुख्य वजहें थीं, बाबा सिद्दीकी की अभिनेता सलमान खान से नजदीकी, अनुज थापन की पुलिस लॉकअप में आत्महत्या का बदला और लोगों में बिश्नोई गैंग का डर कायम करना. हत्या के इन तीन कारणों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है.

पंजाब से गिरफ्तार किया गया अनुज थापन

बिश्नोई गैंग ने 14 अप्रैल, 2024 को सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी. मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी. शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को बाद में गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य आरोपी अनुज थापन को भी मामले से जुड़े एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

अनुज थापन की बाद में 1 मई को पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में मौत हो गई थी. पुलिस का दावा है कि थापन ने खुदकुशी की है, जबकि उसकी मां रीता देवी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि थापन की हत्या की गई है.

बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे शूटर

तीन बार कांग्रेस विधायक रहे बाबा सिद्दीकी इस साल अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे. 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उस समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर निकल रहे थे. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दो शूटर और एक फरार शूटर बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग करने से पहले कुछ हफ्तों से उनके ऑफिस की रेकी कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement