Advertisement

कौन हैं इंस्पेक्टर संजय शिंदे? जिन्होंने बदलापुर में रेप के आरोपी अक्षय शिंदे का किया एनकाउंटर

महाराष्ट्र के बदलापुर में नाबालिग लड़कियों के बलात्कार के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत हो गई. इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने गोली चलाई थी. उनका इतिहास खासा दिलचस्प है क्योंकि वे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ भी काम कर चुके हैं. हालांकि इस एनकाउंटर ने राजनीतिक तनाव भी बढ़ा दिया है.

संजय शिंदे ने जान पर खेलकर किया एनकाउंटर (Representational Image) संजय शिंदे ने जान पर खेलकर किया एनकाउंटर (Representational Image)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

महाराष्ट्र के बदलापुर में नाबालिग लड़कियों के रेप के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर में मौत ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है. पुलिस उसे तलोजा जेल से बदलापुर लेकर जा रही थी, जब पुलिस टीम का दावा है कि उसने गन छीनकर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे और सहायक पुलिस इंस्पेक्टर निलेश मोरे घायल हो गए.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने आरोपी को काबू करने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में डालते हुए गोली चलाई, जिससे अक्षय शिंदे की मौत हो गई. संजय शिंदे का इतिहास भी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने थाने अपराध शाखा की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल में IPS प्रदीप शर्मा के साथ काम किया है.

यह भी पढ़ें: बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत, पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर की थी फायरिंग

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ किया काम

मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने 1983 में पुलिस बल में शामिल होकर अपने करियर के दौरान 100 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर किया है. संजय शिंदे उन अधिकारियों में शामिल थे, जिन्होंने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था. उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम SIT का हिस्सा बनाया गया है जो बदलापुर रेप मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

संजय शिंदे के ईर्द-गिर्द विवाद

संजय शिंदे के नाम पर विवाद भी हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान हत्या के आरोपी विजय पालांडे के पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में उन पर भी आरोप लगे थे कि उन्होंने उसकी मदद की थी. उनकी वर्दी भी पालांडे की कार में मिली थी. संजय शिंदे को 2014 में मुंबई पुलिस द्वारा दोबारा टीम में शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: बदलापुर रेपकांड के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत, नाबालिग से शोषण का था आरोप

सरकार ने लिखी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर की कहानी- प्रियंका चतुर्वेदी

इस घटना ने राजनीतिक भूचाल मचा दिया है. विपक्ष ने महायूति सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आरोपी को कोर्ट में पेश होने से पहले ही मार दिया, जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल सकेगा. शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपना विरोध जताया और कहा कि यह सरकार की अक्षमता को दर्शाता है और यह सिर्फ एक कहानी है जिसे सरकार ने लिखा और कार्यान्वित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement