Advertisement

बदलापुर छेड़छाड़: SIT ने अब स्कूल प्रशासन को भी बनाया आरोपी, जानिए अब-तक मामले में क्या हुआ

महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर में 2 नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न मामले की जांच चल रही है. शुक्रवार को SIT ने स्कूल प्रशासन को भी आरोपी बनाया है. इससे पहले सिर्फ अक्षय शिंदे को ही आरोपी बनाया गया था.

बदलापुर छेड़छाड़: SIT ने अब स्कूल प्रशासन को भी बनाया आरोपी बदलापुर छेड़छाड़: SIT ने अब स्कूल प्रशासन को भी बनाया आरोपी
दिव्येश सिंह
  • ठाणे,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

ठाणे के बदलापुर में 2 नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी की टीम ने अब स्कूल प्रशासन को भी आरोपी बनाया है. इससे पहले केवल अक्षय शिंदे को आरोपी बनाया गया था. अक्षय को फिलहाल 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. बदलापुर की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.

घटना के बाद लोगों ने रेलवे स्टेशन का किया था घेराव

Advertisement

बदलापुर का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया था. जहां के आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी अक्षय सिंह ने छेड़छाड़ की थी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, लोगों ने रेलवे स्टेशन का भी घेराव कर दिया था. 

यह भी पढ़ें: एक ने चार शादियां कीं, दूसरे ने दो... कोलकाता और बदलापुर के दरिंदो की फैमिली लाइफ रही असफल

गुस्साई भीड़ को जब हटाने पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया था. जिसके बाद पुलिस को उन्हें कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे. लोगों के विरोध के चलते सरकार ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक SIT गठित कर दी. एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को कर दिया गया है निलंबित

मामले में स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले में पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शितोले का ट्रांसफर कर दिया गया है.  वहीं, प्रशासन ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है. 

अक्षय शिंदे की हो चुकी हैं दो शादियां

मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की दो शादियां हो चुकी हैं. उसकी पहली पत्नी ने गलत आदतों की वजह से उसे छोड़ दिया था. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही आरोपी ने दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, उसकी आदतों की वजह से उसकी दूसरी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया. वहीं, इस घटना से आरोपी का परिवार शर्मसार है. जिसके चलते परिवार घर छोड़कर चला गया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement