Advertisement

'बाल ठाकरे के स्मारक पर नहीं लिखवाऊंगा शिंदे का नाम! उद्धव ठाकरे ने कसा तंज

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे ने शनिवार को तंज कसा. दरअसल वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक को लेकर बात कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा कि जिन्होंने बाल ठाकरे के नाम का गलत इस्तेमाल किया, उनका नाम स्मारक में नहीं लिखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले साल के अंत तक यह स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा.

उद्धव ठाकरे ने लोगों से बालासाहेब से जुड़ी चीजें देने की अपील की (सांकेतिक फोटो) उद्धव ठाकरे ने लोगों से बालासाहेब से जुड़ी चीजें देने की अपील की (सांकेतिक फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक का निर्माण अगले साल पूरा हो जाएगा. यह जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि जो भी बालासाहेब से जुड़े हुए थे, वे इस स्मारक का हिस्सा होंगे. जिन लोगों ने बालासाहेब के नाम का (एकनाथ शिंदे के संदर्भ में) गलत इस्तेमाल किया है, स्मारक में उनके नाम का उल्लेख नहीं होगा.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्मारक में "केवल शिवसेना के मुख्यमंत्री होंगे, नकली वाले नहीं." उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "कौन जानता है, जब तक परियोजना पूरी होगी, तब तक स्मारक पर शिवसेना के पीएम की तस्वीर हो सकती है."

आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा होगा स्मारक

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे कभी भी बाहर से ऊर्जा लेने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि बालासाहेब हमेशा मेरे अंदर रहते हैं. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का राष्ट्रीय स्मारक आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगा. शिवसेना का इतिहास और बाल ठाकरे के संबोधन स्मारक के मुख्य आकर्षण होंगे. 

पूर्व सीएम ने कहा कि बालासाहेब के कई भाषण और लेख मेरे पास हैं लेकिन सारे नहीं हैं, इसलिए सभी से मेरा अनुरोध करते हैं जिनके पास उनके पास बालासाहेब से जुड़ी चीजें हों तो वे हमें दें. उन्होंने वादा किया कि बालासाहेब से जुड़े इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. 

Advertisement

2023 के अंत तक बना जाएगा स्मारक

स्मारक का 58 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. पहला चरण मई तक पूरा हो जाएगा और पूरी परियोजना 2023 के अंत तक पूरी हो पाएगी. यह स्मारक मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित मेयर के बंगले में बन रहा है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि हमें राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि स्मारक को बनाने के कुल 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. पहले फेज के लिए 181 करोड़ रुपये सरकार ने दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement