
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा-पटक के बाद से उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट लगातार आमने-सामने नजर आ रहे हैं. अब वहां एक और मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के विधान भवन में 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की जयंती के दिन उनके तैल चित्र का अनावरण किया जाएगा. माना जा रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. उद्धव गुट ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक करार दिया है. उसने कहा कि बीजेपी आगामी बीएमसी चुनाव बालासाहेब की विरासत पर लड़ना चाहती है. यहां स्थानीय मु्द्दों पर मोदी का जादू नहीं चलेगा. चित्र का अनावरण सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस करेंगे.
तेल चित्र का अनावरण शाम 6 बजे होगा जबकि उद्धव शाम 7 बजे कोलाबा के रीगल सर्कल में अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह शिवसेना के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे. शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेताओं का कहना है कि उद्धव ठाकरे का अपना कार्यक्रम है इसलिए उद्धव अनावरण कार्यक्रम को छोड़ सकते हैं.
कार्यक्रम में न आने की क्या यह है अहम वजह
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्र का अनावरण एक सरकारी कार्यक्रम है. इसके लिए जो आमंत्रण पत्र छपे हैं, उनमें बालासाहेब के बेटे उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे का नाम भी नहीं है. बताया जा रहा है कि प्रोटोकॉल के कारण उनके नाम नहीं प्रकाशित किए गए हैं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा है कि ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे को दूसरा निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा.
कार्ड पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, विधान परिषद उपाध्यक्ष नीलम गोरहे और र्महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत का नाम है.
क्या शिंदे RSS दफ्तर पर करेंगे कब्जा: उद्धव
शिंदे गुट उद्धव ठाकरे के दफ्तरों पर लगातार कब्जा कर रही है. पिछले दिनों नागपुर विधानसभा परिसर में शिवसेना के कार्यालय के बाद शिंदे गुट ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में उनके पार्टी दफ्तर पर कब्जा करने की कोशिश की थी.
इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने (शिंदे) नेताओं को चुराया, उन्होंने पार्टी को चुराया और अब उन्होंने हमारे पार्टी कार्यालय को चुराने की कोशिश की. वह आरएसएस कार्यालय में गए थे, क्या वह आरएसएस कार्यालय को भी चुरा रहे होंगे. आरएसएस मजबूत है इसलिए उनके कार्यालय को चुराना संभव नहीं है, लेकिन उन्हें उससे सतर्क रहने की जरूरत है.