Advertisement

महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहे 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 10 महिलाएं भी शामिल

नवी मुंबई पुलिस ने 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इसमें 10 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी दौरान कार्रवाई की गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 10 महिलाओं समेत 18 बांग्लादेशी नागरिकों को देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने एक और दो मार्च की दरमियानी रात को आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

एजेंसी के मुताबिक रबाले थाने के अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक नवी मुंबई के घनसोली इलाके में एक इमारत में एक की शादी की सालगिरह मनाने के लिए इकट्ठा होंगे. इस पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने रात में परिसर में छापा मारा. 

Advertisement

रबाले थाने के अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान 10 महिलाओं और 8 पुरुषों को पकड़ा गया, क्योंकि वे वीजा और पासपोर्ट जैसे वैध दस्तावेजों के बिना पिछले लगभग एक साल से इलाके में रह रहे थे.

पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ  विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच जारी है.

इससे पहले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में भारत-बांग्लादेश सीमा से 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. 9 फरवरी को सीमा चौकी फरजीपारा, 141 बटालियन, सेक्टर बेरहामपुर के बीएसएफ जवानों ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, वे जांच के दौरान अपनी पहचान साबित करने में विफल रहे.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement