Advertisement

मुंबई में बैंक कर्मचारी को ही ठगों ने लगाया चूना, OTP शेयर करते ही खाते से चार लाख रुपये गायब

मुंबई में साइबर ठगों ने एक बैंक कर्मचारी को ही ठगी का शिकार बनाकर करीब चार लाख रुपये का चूना लगा दिया. दरअसल क्रेडिट कार्ड वैलिडेशन के नाम पर ठगों ने पीड़ित को फोन किया और वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी बताने को कहा. पीड़ित बैंक कर्मचारी के ओटीपी शेयर करते ही उसके खाते से तीन लाख 80 हजार रुपये कट गए.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

मुंबई में ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, एक बैंक कर्मचारी को ही ठगों ने ओटीपी शेयर करने के बहाने 3 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया. घटना शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित एक बैंक की शाखा में हुई.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित को शुक्रवार को ऑफिस में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंक कर्मचारी "मुकेश कुमार" बताया. उसने कहा कि वह पीड़ित को हाल ही में जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की जानकारी को वेरीफाई कर रहा है.
 
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलर ने पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए उसका क्रेडिट कार्ड नंबर और फोन नंबर सही-सही बताया. उसने कहा कि सत्यापन के लिए केवल 30 सेकंड के लिए वैध ओटीपी साझा करना होगा.

Advertisement

पीड़ित को कॉलर पर भरोसा हो गया और उसने ओटीपी साझा कर दिया लेकिन ओटीपी साझा करते ही उसके खाते से 3.80 लाख रुपये निकल गए. ठगी का एहसास होते ही पीड़ित तुरंत बीकेसी पुलिस स्टेशन पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने पीड़ित की निजी जानकारी पहले से हासिल कर ली थी और उसे भरोसे में लेने के लिए उसी का इस्तेमाल किया.

पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ ओटीपी या बैंक संबंधित जानकारी साझा न करने की सलाह दी है. बैंक कभी भी ओटीपी या पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी मांगने के लिए कॉल नहीं करते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement