Advertisement

बैंक मैनेजर ने देखी 'Money Heist', फिर अपनी ब्रांच से साफ कर दिए 34 करोड़ रुपये

मुंबई से सटे डोंबिवली से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल एक बैंक मैनेजर ने कुछ दिनों पहले 'मनी हाईस्ट' वेब सीरीज देखी और फिर चोरी को अंजाम दे दिया.

डोंबिवली में शख्स ने वेब सीरीज से प्रेरित होकर दिया चोरी को अंजाम (सांकेतिक तस्वीर) डोंबिवली में शख्स ने वेब सीरीज से प्रेरित होकर दिया चोरी को अंजाम (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • डोंबिवली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

दुनियाभर में मशहूर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मनी हाईस्ट' को देखकर एक बैंक कैश मैनेजर ने अपने ही बैंक की तिजोरी में हाथ साफ कर लिया. मैनेजर ने बैंक तिजोरी से 34 करोड़ रुपये की रॉबरी कर ली. कुछ महीने पहले डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के तिजोरी से 34 करोड़ रुपये की रॉबरी का मामला सामने आया था. अब पुलिस इस मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफल हो गई है.

Advertisement

वेब सीरीज देखकर दिमाग में आया शैतानी आइडिया

आईसीआईसीआई बैक डोंबिवली के एमआईडीसी के रिहायशी इलाके में स्थित है. आरोपी अल्ताफ शेख इस बैंक में कैश कस्टोडियन मैनेजर के पद पर कार्यरत था. उसने जल्दी अमीर बनने के लिए बैंक की तिजोरी लूटने की योजना एक साल पहले बनाई और जिसके लिए उसने 'मनी हाईस्ट' वेब सीरीज देखी. वेब सीरीज देखने के बाद उसने मास्टर प्लान बनाया और बैंक की तिजोरी से पैसे कैसे लूटे जाते हैं इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया. वह कैश कस्टोडियन मैनेजर था, इसलिए उसे बैंक के बारे में सब कुछ पता था.

चोरी से पहले ऐसे बनाई योजना

एक दिन उसने बैंक के तिजोरी कक्ष के बगल में AC मरम्मत का काम करते हुए देखा और वह यहां से योजना बनाने लगा. उसने पहले सुरक्षा व्यवस्था में खामियों का अध्ययन किया और फिर रॉबरी के लिए आवश्यक सामग्री एकत्र की. उसने 9 जुलाई को छुट्टी के दिन बैंक के अलार्म को बिगाड़ दिया, सभी कैमरों की हार्ड डिस्क को निकाल कर तिजोरी से 34 करोड़ रुपये लूट लिए. उसने पैसे AC डक्ट की छेद के माध्यम से बैंक इमारत के पीछे बंधे एक तिरपाल पर फेंक दिए.

Advertisement

दोस्तों को किया चोरी में शामिल

इसके बाद बैंक के वरिष्ठों को बैंक का सीसीटीवी डीवीआर गायब होने की सूचना देने के बाद तिजोरी के पैसों की जांच के लिए एक टीम को बैंक में बुलाया. एक तरफ जहां जांच चल रही थी वहीं दूसरी तरफ उसने अपने तीन दोस्तों कुरैशी, अहमद खान और अनुज गिरी को बुलाकर 34 करोड़ में से करीब 12 करोड़ उन्हें सौंप दिए. इसके बाद उसने पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और विभिन्न तरीको से जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त कर ली. तीनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर ढाई महीने की जांच के बाद बैंक के कैश कस्टोडियन मैनेजर अल्ताफ शेख को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने अब तक 9 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. ठाणे और नवी मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शेख के साथ उसकी बहन नीलोफर और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement