Advertisement

बैंक इस हफ्ते किंगफिशर हाउस, विला की फिर करेंगे नीलामी

संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या की दो संपत्तियों की इस सप्ताह फिर नीलामी की कोशिश की जाएगी. बैंकों के समूह द्वारा शहर के किंगफिशर हाउस तथा उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की इस सप्ताह पुन: नीलामी का प्रयास होगा.

विजय माल्या विजय माल्या
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • मुंबई,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:02 AM IST

संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या की दो संपत्तियों की इस सप्ताह फिर नीलामी की कोशिश की जाएगी. बैंकों के समूह द्वारा शहर के किंगफिशर हाउस तथा उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की इस सप्ताह पुन: नीलामी का प्रयास होगा.

इस बार इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य पिछली तीन नीलामियों की तुलना में कम होगा. 17 बैंकों का समूह इन संपत्तियों की नीलामी कर रहा है.

Advertisement

हवाई अड्डे के पास स्थित 17,000 वर्ग फुट में फैले किंगफिशर हाउस की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 115 करोड़ रूपये रखा गया है. यह नीलामी सोमवार को आयोजित की जाएगी. आरक्षित मूल्य अगस्त में दूसरी विफल नीलामी से करीब 15 प्रतिशत कम है. उस समय इसका नीलामी मूल्य 135 करोड़ रूपये तय किया गया था. इससे पहले मार्च में किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्यालय की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रूपये रखा गया था.

उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की नीलामी 22 दिसंबर को की जाएगी. इसके लिए आरक्षित मूल्य 81 करोड़ रूपये रखा गया. यह अक्तूबर की नीलामी के मूल्य से पांच प्रतिशत कम है. उस समय बैंकों ने इस संपत्ति की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 85.29 करोड़ रूपये रखा था. माल्या कभी इस विला का इस्तेमाल खर्चीली पार्टियां देने के लिए करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement