Advertisement

सुलझ गया बारामती का झगड़ा! मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने शिवतारे को बदले में क्या दिया? मुंबई में देर रात हुई मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बारामती विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई थी. लिहाजा शिवतारे और अजित पवार को आमने-सामने बैठाकर पिछले सभी विवादों को सुलझाने का फैसला लिया गया. तीनों नेताओं ने शिवतारे से उनके निर्वाचन क्षेत्र में लंबित लगभग 11 विकास परियोजनाओं को फंड देकर गति देने का वादा किया है.

सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने विजय शिवतारे के साथ की बैठक सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने विजय शिवतारे के साथ की बैठक
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट को लेकर जारी महायुति गठबंधन की शिवसेना और एनसीपी अजित पवार खेमे में मतभेद आखिरकार सुलझ गया है. मुंबई में देर रात हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में इस विवाद को सुलझा लिया गया. आधी रात को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर सभी नेताओं की करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई.

Advertisement

विजय शिवतारे ने कर दी थी बगावत

दरअसल शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे ने गठबंधन में बगावत कर दी थी और बारामती सीट से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले थे. बुधवार देर रात मुंबई में हुई एक मीटिंग में विजय शिवतारे को बुलाया गया. इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे, दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे.

अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को सौंपी जिम्मेदारी

मीटिंग में विजय शिवतारे को मनाने की कोशिश की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बारामती विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई थी. लिहाजा शिवतारे और अजित पवार को आमने-सामने बैठाकर पिछले सभी विवादों को सुलझाने का फैसला लिया गया.

विकास परियोजनाओं में तेजी लाने का वादा

Advertisement

तीनों नेताओं ने शिवतारे से उनके निर्वाचन क्षेत्र में लंबित लगभग 11 विकास परियोजनाओं को फंड देकर गति देने का वादा किया. उनसे वादा किया गया कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पुरंदर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट, जेजुरी डेवलपमेंट प्लान, नेशनल मार्केट प्रोजेक्ट जैसी विभिन्न परियोजनाओं के लिए काम में तेजी लाएंगे. हालांकि विजय शिवतारे 28 मार्च को पुणे में अपने समर्थकों और जिला परिषद सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद अपना फैसला सुनाएंगे कि वह बारामती से चुनाव लड़ेंगे या नहीं.     

कौन हैं विजय शिवतारे?

विजय शिवतारे अजित पवार के विरोधी माने जाते हैं. शिवतारे पहली बार 2009 में पुरंदर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना की टिकट पर विधायक बने थे. 2014 में वह फिर एक बार विधानसभा पहुंचे और जल संसाधान राज्यमंत्री बने. उस दौरान अजित पवार और उनके बीच बहुत खींचतान हुई. 

विजय शिवतारे ने पुरंदर और अन्य इलाकों में पार्टी को बढ़ाने के लिए अजित पवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था इसलिए अजित पवार विजय शिवतारे से काफी नाराज थे. 2019 में पुरंदर की रैली के दौरान अजित पवार ने विजय शिवतारे को चुनौती देते हुए कहा था, 'मैं भी देखता हूं कि तुम कैसे विधायक बनते हो.' दरअसल शिवतारे ने शरद पवार और सुप्रिया सुले पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिस पर अजित पवार भड़क गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement