Advertisement

बारामतीः बबूल के पत्ते खिलाकर कैंसर रोगी से ठग लिए 2.5 लाख, फर्जी बाबा हुआ गिरफ्तार

इस फर्जी बाबा को बारामती पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए भोंदूबाबा का नाम मनोहर मामा उर्फ मनोहर भोंसले है. मनोहर मामा खुद को अवतारी पुरुष बताता था और हर मर्ज की दवा होने का दावा किया करता था.

पुलिस ने फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस ने फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • बारामती,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • बारामती से भोंदूबाबा हुआ गिरफ्तार
  • कैंसर रोगी से ठगे थे लाखों रुपये
  • कई थानों में दर्ज थे उसके खिलाफ केस

पुलिस ने उस फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है, जो मासूम लोगों से अंधविश्वास के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करता था. फर्जी बाबा ने एक कैंसर रोगी से इलाज के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए थे. 

इस फर्जी बाबा को बारामती पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए भोंदूबाबा का नाम मनोहर मामा उर्फ मनोहर भोंसले है. मनोहर मामा खुद को अवतारी पुरुष बताता था और हर मर्ज की दवा होने का दावा किया करता था. उसने खुद का नाम श्री संत बालूमामा रख लिया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मनोहर मामा के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं. मामला हाईप्रोफाइल भी था, क्योंकि उसके कई भक्त राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि पिछले महीने मनोहर मामा उर्फ मनोहर भोंसले के खिलाफ बारामती, सतारा और सोलापुर में अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें-- हर मर्ज की दवा का दावा करता था तांत्रिक शाह जी बाबा और गूगल पे से लेता था फीस, ऐसे पकड़ा गया

गुरुवार को भोंदूबाबा ने एक भोलेभाले कैंसर रोगी से इलाज के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए थे. बताया जा रहा है कि मनोहर मामा ने कैंसर रोगी को इलाज के नाम पर बबूल के पत्ते खिला दिए और उससे ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली. 

इससे पहले एक महिला ने मनोहर पर रेप का केस भी दर्ज कराया था. कई मामले दर्ज होने के कारण पुलिस को काफी लंबे वक्त से उसकी तलाश थी. आखिरकार उसे बारामती पुलिस और पुणे एलसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement