Advertisement

ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त निकलवाकर लूटे एक करोड़ रुपये, फिर भी पकड़े गए बदमाश

महाराष्ट्र के बारामती में पांच डकैतों ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर एक करोड़ रुपये की डकैती डाली. दिलचस्प बात यह है कि डकैती से पहले डकैतों ने एक ज्योतिषी से शुभ समय निकलवाया. उसी शुभ समय पर डकैती की. एक करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने पांच डकैतों समेत ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
वसंत मोरे
  • बारामती,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

आपने शादी के लिए या कोई नई चीज खरीदने के लिए ज्योतिषी से मुहूर्त निकालने की बात सुनी होगी. लेकिन महाराष्ट्र के बारामती में चौंकाने वाली बात सामने आई जहां चोरों ने 1 करोड़ रुपए की डकैती करने के लिए पहले ज्योतिष से मुहूर्त निकलवाया. फिर मुहूर्त के अनुसार डकैती की. डकैती सफल भी रही. लेकिन 4 महीने बाद लूट का भंडाफोड़ हो गया और डकैत पुलिस के गिरफ्त में आ गए.

Advertisement

एक करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने पांच डकैतों समेत ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, चार महीने पहले बारामती तालुका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत देवकाटेनगर में सागर शिवाजी गोफणे के घर में उनकी पत्नी तृप्ति के हाथ-पैर बांधकर रात आठ बजे लुटेरों ने रुपये, मोबाइल समेत कुल एक करोड़ सात रुपये की चोरी कर ली थी.

पुणे पुलिस की बनीं टीमें

इतनी बड़ी चोरी की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी स्वयं इस चोरी की जांच पर ध्यान दे रहे थे. पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने स्थानीय अपराध शाखा की टीमों को नियुक्त किया. तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय जानकारी के आधार पर आखिरकार चार महीने बाद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, डकैती को अंजाम देने वाले अपराधी एमआईडीसी में मजदूर हैं. पुलिस ने इस डकैती के आरोप में सचिन अशोक जगधने, रायबा तानाजी चव्हाण, रवींद्र शिवाजी भोसले, दुर्योधन धनाजी जाधव और नितिन अर्जुन मोरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के पास से 76 लाख 32 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

Advertisement

पुणे के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि डकैती की घटना 21 अप्रैल को बारामती के अर्बनग्राम इलाके के देवकाटेनगर में हुई थी. लुटेरों ने रियल एस्टेट में काम करने वाले सागर गोफने के घर पर डकैती का प्लान बनाया. उससे पहले एक ज्योतिषी से शुभ समय पूछा और उसी दिन और समय में उनके घर में दाखिल हुए.

ज्योतिषी के कहने पर चुना समय

सागर की पत्नी को बंधक बनाकर उनका मुंह बंद किया. उन्हें धमकी दी और घर पर रखा सारा कैश और गहने लेकर डकैत फरार हो गए. लुटेरों ने पुलिस को बताया कि ज्योतिषी ने उन लोगों को डकैती का शुभ समय बताने के लिए मोटी रकम ली थी. पुणे ग्रामीण के इन अधिकारी ने कहा हमने ज्योतिषी रामचंद्र चावा को इस अपराध में उसकी भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया है. हमने 76 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. फिलहाल मामले में जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement